Umaria News: बांधवगढ़ की 58 पोलिंग में 85% से ज्यादा हुआ मतदान, लेकिन उमरिया नगर और नौरोजाबाद रहे पीछे,यहां जानिए कौन सी पोलिंग रही अव्वल

0
669
Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जिस कदर इस बार चुनाव आयोग के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए विभिन्न तरीकों से जागरूकता अभियान चलाया गया उससे निश्चित रूप से मतदान परसेंट में इजाफा हुआ है। उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां पर 58 पोलिंग ऐसी है जहां पचासी फ़ीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। लेकिन इस कड़ी में उमरिया नगर और नवरोजाबाद नगर पीछे रहे हैं।

Umaria News: बांधवगढ़ की 58 पोलिंग में 85% से ज्यादा हुआ मतदान, लेकिन उमरिया नगर और नौरोजाबाद रहे पीछे,यहां जानिए कौन सी पोलिंग रही अव्वल

दरअसल इस बार के विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग के द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित किया है और शायद यही वजह है कि पूरे प्रदेश में इस बार मतदान का प्रतिशत एक रिकॉर्ड बनाया है। उमरिया जिले की बांधवगढ़ विधानसभा में कुल मतदान 79.19 हुआ है।

Umaria News: बांधवगढ़ की 58 पोलिंग में 85% से ज्यादा हुआ मतदान, लेकिन उमरिया नगर और नौरोजाबाद रहे पीछे,यहां जानिए कौन सी पोलिंग रही अव्वल

वहीं बांधवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत देखा जाए तो 58 पोलिंग में 85 प्रतिशत से लेकर 97 प्रतिशत मतदान किया गया है। बांधवगढ़ विधानसभा के पोलिंग मझगवां मैं 96.61 प्रतिशत, लोढ़ा की पोलिंग 24 में 93.28%, नरवार की पोलिंग 28 में 92.11%, जोगिन में 88.43, प्रतिशत बहेरवाह में 85.69 प्रतिशत, चंदिया नगर की पोलिंग 35 में 86.78 प्रतिशत, पोलिंग 36 में 85.97, आमदरा पोलिंग में 85.76 प्रतिशत, बीजापुरी में 87.07%, अतरिया में 88.99%, छतैनी में 88.52 प्रतिशत, मझौली खुर्द में 88.65 प्रतिशत, बरखेड़ा में 86.26 प्रतिशत, घोघरी में 86.12%, उर्दानी में 87.74% रहा है।

Umaria News: बांधवगढ़ की 58 पोलिंग में 85% से ज्यादा हुआ मतदान, लेकिन उमरिया नगर और नौरोजाबाद रहे पीछे,यहां जानिए कौन सी पोलिंग रही अव्वल

वहीं भरौला की चारो पोलिंग में क्रमशः 88.10%, 85.71%, 86.15%, 85.01%, लगवाड़ी में 97.12%, धनवाही की पोलिंग 107 में 85.88 प्रतिशत, कछरवार की पोलिंग 108 में 87.66 प्रतिशत, तखतपुर में 93.46 प्रतिशत, अंमडी में 89.62 प्रतिशत, मजमानी कला में 88.26 प्रतिशत, गिंजरी में 85.68%, मजवानी खुर्द में 87.06%, डोंगरगवां 86.41%, तमन्नारा में 85.09%,करौंदी 87.30%,माली 87.12% रहा है।

Umaria News: बांधवगढ़ की 58 पोलिंग में 85% से ज्यादा हुआ मतदान, लेकिन उमरिया नगर और नौरोजाबाद रहे पीछे,यहां जानिए कौन सी पोलिंग रही अव्वल

इसी प्रकार भनपुरा में 86.41 प्रतिशत कछारी में 89.13%, कर्री में 86.74%, घुलगुली में 85.67%, सकरवार में 85.71%, बुढ़ान रामपुर में 85.13%, चिरुहला में 97.12%, भुन्दी में 86.58 प्रतिशत, राघोपुर में 88.41 प्रतिशत, देवडंडी में 86.68 प्रतिशत, सिलौडी में 88.44%, सिंहपमर में 86.03%, मुंडा में 85.76%, उमरपानी में 91.20 प्रतिशत, उजान 88.74%, बरही पोलिंग नंबर 202 में 86.67 प्रतिशत, डोड़गवां में 85.90%, मसूरपानी में 85.27%, हड़हा में 88.91 प्रतिशत, कोहका में 89.15%, नौसेमर में 85.98 प्रतिशत, छुईहाई में 87.15%, चरगवां में 85.48 प्रतिशत, मोहनी में 85.42 प्रतिशत, सिंहपुर में 87.77 प्रतिशत, महुरा की पोलिंग 252 में 85.86 प्रतिशत, छादाकला की पोलिंग 261 में 87.50 प्रतिशत रहा है।

Umaria News: बांधवगढ़ की 58 पोलिंग में 85% से ज्यादा हुआ मतदान, लेकिन उमरिया नगर और नौरोजाबाद रहे पीछे,यहां जानिए कौन सी पोलिंग रही अव्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here