Umaria News: झाड़फूंक के नाम लाखो की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा था 10 हजार का इनाम

Editor in cheif
4 Min Read
Umaria (संवाद)। जिले के नौरोजाबाद नगर में बहुचर्चित झाड़फूंक के नाम धोखाधड़ी कर 50 लाख से ज्यादा की रकम वसूलने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 25 मार्च 2023 से पहले का रहा है। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपियों को खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी लेकिन उनके फरार हो जाने से पुलिस को धरपकड़ करने में विलंब हुआ। पुलिस ने फरार आरोपियों के विरुद्ध 10 हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था।

Umaria News: झाड़फूंक के नाम लाखो की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा था 10 हजार का इनाम

गौरतलब कि फरियादिया श्रीमती रेवती तिवारी पति शिवमोहन तिवारी निवासी नौरोजाबाद द्वारा दिनांक 25 मार्च 2023 को थाना नौरोजाबाद मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी 01.जुबैदा बेगम पति समशाद खान 02.समशाद खान पिता खुदाबक्स दोनो निवासी 05 नंबर कालोनी नौरोजाबाद व 03. रज्जाक खान पिता इशाक खान निवासी बडवारा द्वारा तंत्र मंत्र एव झाडफूक कराने के नाम पर झांसे मे लेकर सोने-चांदि के जेवरात एवं नगदी रूपये कुल मसरूका करीब 50 लाख रूपये की धोखाधडी कर ली गई जिस पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 105/2023 धारा 420,120बी,384,388,34 ताहि. का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

Umaria News: झाड़फूंक के नाम लाखो की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा था 10 हजार का इनाम

मामले में आरोपीगण प्रकरण कायमी के पूर्व से फरार थे, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी । वर्तमान पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये संबंधित थाना प्रभारी एवं विवेचना टीम को प्रकरण में फरार आरोपियो की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु ठोस प्रयास करने के लिये निर्देशित किया गया था।

Umaria News: झाड़फूंक के नाम लाखो की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा था 10 हजार का इनाम

पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु हर सभंव प्रयाश किये गये । तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यो के आधार पर आरोपियो के छुये होने के सभी संभावित स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयाशो के परिणामस्वरूप मामले मे फरार 02 आरोपी क्रमशः शमशाद खान पिता खुदाबक्स दोनो निवासी 05 नंबर कालोनी नौरोजाबाद,  रज्जाक खान पिता इशाक खान निवासी बडवारा जिला कटनी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई ।

Umaria News: झाड़फूंक के नाम लाखो की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा था 10 हजार का इनाम

मामले की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं अति.पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु.अधि.पुलिस पाली के मार्गदर्शन में निरी अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी नौरोजाबाद, उनि भूपेन्द्र पंत, उनि रसिया साकेत, म.प्रआर. प्राची सिंह, आर. दामोदर तिवारी, आर देवेन्द्र ठाकुर, आर अवधेश दाहिया, प्रआर चालक अंजनी तिवारी थाना नौरोजाबाद  एवं सायबर सेल से राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Umaria News: झाड़फूंक के नाम लाखो की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने फरार आरोपियों पर रखा था 10 हजार का इनाम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *