Umaria (संवाद)। 26 सितंबर को उमरिया जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार मामले में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हुई मुठभेड़ में आरोपी रहे एक वृद्ध कार्यकर्ता की रविवार की सुबह इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। तब से उमरिया जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है।
Umaria News: जेल में बंद गोंगपा कार्यकर्ता की मौत मामले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
दरअसल 26 सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदर्शन कारियों के द्वारा जिस तरीके से हिंसा अपनाते हुए सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मियों के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई थी। जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसी मामले में आरोपी रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक वृद्ध दयाराम सिंह गुण उम्र 62 वर्ष निवासी हिरौली मानपुर को भी गिरफ्तार कर जेल में डाला गया था, उसके कुछ दिनों बाद जेल में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए उमरिया जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज शहडोल और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था।
Umaria News: जेल में बंद गोंगपा कार्यकर्ता की मौत मामले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
लगभग महीने भर से ज्यादा इलाजरत रहे गोंडवाना कार्यकर्ता दयाराम सिंह गोंड़ की मौत कल रविवार को सुबह मेडिकल कॉलेज जबलपुर में हो गई थी। तभी से इसे लेकर माहौल बनाए जाने लगा था। इधर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पुरानी घटना के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरत रही है। इसके लिए पुलिस अब फूक फूक कर कदम रख रही है यह मामला तूल ना पकड़े इसके लिए पुलिस ने जिले और जिले की सीमा को जोड़ने वाले सभी सड़क मार्ग पर सघन चेकिंग लगाई हुई है।
Umaria News: जेल में बंद गोंगपा कार्यकर्ता की मौत मामले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
बताया गया है कि पुलिस का प्रयास है कि मृतक दयाराम के निवास हिरौली में में भी किसी प्रकार की कोई भीड़ इकट्ठी ना हो और ना ही किसी प्रकार का माहौल निर्मित हो, इसके लिए पुलिस ने उमरिया से डिंडोरी जिलों को जोड़ने वाली सीमा शहपुरा और निगहरी के पास सघन चेकिंग कर रही है, जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता जो डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में है वह उमरिया ना आने पाए। इसके अलावा उमरिया जिला मुख्यालय से मानपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर भी जगह-जगह चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
Umaria News: जेल में बंद गोंगपा कार्यकर्ता की मौत मामले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, हर गतिविधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
पुलिस विभाग के द्वारा मामले में सतर्कता बरतते हुए जिले के पुलिस बल के अलावा अन्य जिलों शहडोल, अनूपपुर और डिंडोरी से भी पुलिस बल बुलाया है। बताया गया कि शाम आज सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास मृतक के परिजन और पुलिस टीम मृतक का शव लेकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज से उमरिया के मानपुर के लिए निकल चुके हैं। जो संभवतः रात्रि 8:30 बजे के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। शव को रात भर उसके निवास ग्राम हिरौली में रखे जाने की जानकारी मिली है और प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए संभवतः सुबह तड़के ही दयाराम का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।