Umaria News: जिले में 1 बजे तक लगभग 50 फ़ीसदी हुआ मतदान,कलेक्टर एसपी ने भी किया मतदान

0
417
Umaria (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान सुबह 7 से प्रारंभ हो गया है। इसके तहत उमरिया जिले की दोनों विधानसभा सीट बांधवगढ़ और मानपुर में दोपहर 1:00 बजे तक लगभग 50 फ़ीसदी मतदान हुआ है। वहीं जिले वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य और एसपी निवेदिता नायडू ने भी अपने मत का प्रयोग किया है।
दरअसल इस बार के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा जिस कदर अधिक से अधिक अभियान मतदान कराने के लिए प्रयासरत रहा है, और शायद यही वजह रही है कि इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला है।
लेकिन उमरिया जिले की दोनो विधानसभा सीट बांधवगढ़ और मानपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई। और लगभग कई केंद्रों सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई।बांधवगढ़ विधानसभा में दोपहर 1 बजे तक 49.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।वहीं मानपुर विधानसभा में 48.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।लेकिन चौकाने वाली बात यह कि दोनों विधानसभा में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here