उमरिया (संवाद)। विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को मानपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम कुशमहा के ग्रामीणों ने गांव में कोई भी विकास कर नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया था। उसे दौरान मौके पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने पहले ग्रामीणों की समस्या सुनी बाद में आचार संहिता समाप्त होने के बाद गांव में विकास कराए कार्य कराए जाने की बात कही थी। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने मतदान प्रारंभ किया था।
Umaria News: चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे कुशमहा के ग्रामीणों के पास पहुंचे कलेक्टर,कलेक्टर ने आचार संहिता के बाद आने का दिया था आश्वासन
कलेक्टर के द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा करने आचार संहिता समाप्त होने के बाद अपने दल बल के साथ आज 6 दिसंबर को कुशमहा पहुंचे थे। जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी है। जन चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम में हाई स्कूल खोलने, जंगली जानवरों से फसल को बचाने हेतु तार फेसिंग कराने, फसल नुकसानी का सर्वे कराने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम में उचित मूल्य की दुकान खोलने, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था कराने का आवेदन किया गया।
Umaria News: चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे कुशमहा के ग्रामीणों के पास पहुंचे कलेक्टर,कलेक्टर ने आचार संहिता के बाद आने का दिया था आश्वासन
ग्रामीणों की मांग पर पर कलेक्टर ने समस्याओ का निराकरण करते हुए कहा कि कुशमहा से पनपथा के मार्ग की लंबाई 5 किमी है, जिसमे 3 किमी राजस्व एवं 2 किमी जंगल की सड़क है। उन्होंने कहा कि 2 किमी सड़क का निर्माण वन विभाग मद से कराया जाएगा, इसके साथ ही 3 किमी सड़क बनाने की कार्य योजना बनाने के निर्देश कार्य पालन यंत्री पी डब्ल्यू डी को दिए । इसी तरह कुशमहा से कौडिया तक कि सड़क के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। ग्राम कुशमहा में 4 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की बात कलेक्टर द्वारा कही गई । ग्राम में हाई स्कूल खोलने का प्रस्ताव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
Umaria News: चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे कुशमहा के ग्रामीणों के पास पहुंचे कलेक्टर,कलेक्टर ने आचार संहिता के बाद आने का दिया था आश्वासन
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने ग्राम कुशमहा में उचित मूल्य के खाद्यान के वितरण की व्यवस्था के संबंध में कहा कि महीने में तीन दिन ग्राम कुशमहा में ही खाद्यान वितरण किया जाएगा। जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए गांव के चारो तरफ तार फेसिंग की जाएगी। इसके साथ ही फसल नुकसानी का सर्वे करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिये गए। ग्राम पंचायत कुशमहा में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जल जीवन मिशन के अधिकारी से कहा कि टेस्टिंग कराकर 15 दिवस के अंदर कराकर नल से जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान 50 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ।
Umaria News: चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे कुशमहा के ग्रामीणों के पास पहुंचे कलेक्टर,कलेक्टर ने आचार संहिता के बाद आने का दिया था आश्वासन
इस अवसर पर सी सी एफ शहडोल एल एल उईके, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एस डी एम कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर ,कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी जी एस गायकवाड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडेय, श्रम पदाधिकारी आर के गुप्ता, एस डी ओ फॉरेस्ट एफ एस निनामा, कार्य पालन अभियंता विधुत मंडल अभिषेक ठाकुर, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग विभाग राजीव गुप्ता, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ,तहसीलदार सहित सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।