Umaria (संवाद)। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत असोढ गांव के पास सड़क के किनारे मिले युवती के कंकाल मामले में पुलिस ने मामले का राज फास कर दिया है। युवती गर्भवती थी और गर्भपात करने के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को असोढ गांव के पास सड़क के किनारे फेंक दिया गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
Umaria News: कंकाल के रूप में मिले शव मामले में पुलिस ने किया राजफास, युवती की गर्भपात के दौरान हुई थी मौत,मुख्य आरोपी सहित डॉक्टर गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक असोढ गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती अनूपा का प्रेम प्रसंग खलौन्ध गांव के ही युवक रजनीश लोनी से प्रेम प्रसंग रहा है। दोनों के बीच लगातार मेल मुलाकात होती रही है। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने से आदिवासी युवती अनूपा बैगा गर्भवती हो गई। इसके बाद दोनों प्रेमी और प्रेमिका ने गर्भ को गर्भपात कराने का प्लान बनाया। इसके बाद 7 दिसंबर को युवती अनूपा अपने मामा के घर मुडगुड़ी जाने के लिए घर से बोलकर निकली थी। लेकिन हफ्ते बाद यानी 15 दिसंबर को युवती की लाश कंकाल के रूप में असोढ गांव के नजदीक सड़क के किनारे पाई गई थी।
Umaria News: कंकाल के रूप में मिले शव मामले में पुलिस ने किया राजफास, युवती की गर्भपात के दौरान हुई थी मौत,मुख्य आरोपी सहित डॉक्टर गिरफ्तार
इंदवार पुलिस के द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम आदि कर कर इस मामले को गंभीरता से लिया।चूंकि प्रथम दृष्ट्या युवती का शव इस हालत में देखकर संदेह उत्पन्न हो गया था। इसलिए पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए इस पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने लगातार संदेहों से पूछताछ और युवती से जुड़े लोगों से पूछताछ करती रही लेकिन इस मामले में पुलिस को कोई सुराग मिलने नहीं दिखाई दे रहा था। इस दौरान पुलिस को युवती के गर्भ होने और खलौन्ध निवासी युवक रजनीश लोनी से संबंध होने का सुराग मिल गया।
Umaria News: कंकाल के रूप में मिले शव मामले में पुलिस ने किया राजफास, युवती की गर्भपात के दौरान हुई थी मौत,मुख्य आरोपी सहित डॉक्टर गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि युवती के पेट में 3 से 4 महीने का गर्भ रहा है जिसको लेकर आरोपी रजनीश लोनी युवती को लेकर कटनी जिले के बहोरीबंद मैं झोलाछाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव से युवती का गर्भपात करने गए थे। इस दौरान युवती की मौत हो गई। इसके बाद आनन फानन में मुख्य आरोपी रजनीश लोन और झोलाछाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव बोलोरो गाड़ी से युवती का लेकर उमरिया जिले के असोढ गांव के पास पहुंचे। जहां उन्होंने युवती के शव को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए।
Umaria News: कंकाल के रूप में मिले शव मामले में पुलिस ने किया राजफास, युवती की गर्भपात के दौरान हुई थी मौत,मुख्य आरोपी सहित डॉक्टर गिरफ्तार
पुलिस ने न सिर्फ इस अंधे हत्याकांड का राजफास किया है,बल्कि इस पूरे मामले में मुख्य दोषी आरोपी रजनीश लोनी, बहोरीबंद का झोलाछाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव और बोलेरो के चालक के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रजनीश लोन को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बोलेरो चालक और झोलाछाप डॉक्टर सुग्रीव श्रीवास्तव की तलाश में जुटी है।