Umaria News: आदिवासी बालिका छात्रावास की दर्जनभर छात्राये हुई बेहोश,बालिकाओं ने सुनाई आपबीती- अधीक्षका कहती हैं किसी से शिकायत करोगी तो उधेड़ देंगे चमड़ी, रात 12 बजे पंडा लाकर कराती है तंत्र-मंत्र

0
1044
Umaria (संवाद)। उमरिया जिले के एक आदिवासी बालिकाओं के छात्रावास में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक छात्रावास की एक दर्जन बालिकाएं बेहोश होने लगी। आनन फानन में साथी बालिकाएं पीड़ित बालिकाओं की मदद करने लगी और उनके द्वारा परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। किसी कदर माहौल शांत होने के बाद परिजन अपने साथ बालिकाओं को अपने घर ले गए। इधर घटना से मचे हड़कंप काम के बाद कलेक्टर ने चिकित्सक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और राजस्व आमले को मौके पर भेजा है जो मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

आदिवासी बालिका छात्रावास की दर्जनभर छात्राये हुई बेहोश, छात्राओं ने सुनाई आपबीती- अधीक्षक कहती हैं किसी से शिकायत करोगे तो उधेड़ देंगे चमड़ी, रात 12 बजे पंडा लाकर करती है तंत्र-मंत्र

जिले के दुरांचल बेलसरा गांव में स्थित एकलव्य विद्यालय की आदिवासी बालिका छात्रावास में आज मंगलवार को दोपहर दर्जन पर बालिकाओ के अचानक बेहोश होने और तबियत बिगड़ने की घटना देख छात्रावास की अन्य बालिकाओ में हड़कंप मच गया। कुछ साथी बालिकाओं ने पीड़ित बालिकाओं की मदद की और इसके बाद उन्होंने उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपनी बालिकाओं को अपने घर लेकर भी गए हैं इस दौरान मैचे हड़कंप से खबर जिला प्रशासन तक पहुंची है जिसको लेकर कलेक्टर ने तत्काल एक टीम को आदिवासी छात्रावास बेलसर भेजा है जहां टीम पहुंचकर बालिकाओं के स्वास्थ्य और छात्रावास के संबंध में तमाम जानकारियां ले रहे हैं।

आदिवासी बालिका छात्रावास की दर्जनभर छात्राये हुई बेहोश, छात्राओं ने सुनाई आपबीती- अधीक्षक कहती हैं किसी से शिकायत करोगे तो उधेड़ देंगे चमड़ी, रात 12 बजे पंडा लाकर करती है तंत्र-मंत्र

घटना की जानकारी के बाद कुछ मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे हुए थे जिन्होंने छात्राओं से बात की है छात्राओं ने आदिवासी छात्रावास की अध्यक्षता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। बालिकाओं का कहना है कि छात्रावास में उन्हें बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खाने पीने को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जाती है। बालिकाओं के द्वारा अधीक्षक से कई बार कहने और मांगने पर भी उन्हें डांट दिया जाता है। जबकि छात्राओं ने मीनू के आधार पर भोजन नहीं मिलने की बात कही है।

आदिवासी बालिका छात्रावास की दर्जनभर छात्राये हुई बेहोश, छात्राओं ने सुनाई आपबीती- अधीक्षक कहती हैं किसी से शिकायत करोगे तो उधेड़ देंगे चमड़ी, रात 12 बजे पंडा लाकर करती है तंत्र-मंत्र

इतना ही नहीं छात्रावास की अधीक्षका द्वारा के द्वारा छात्राओं को धमकी भी दी जाती है बालिकाओं ने बताया कि अधीक्षिका कहती है कि यहां की शिकायत अगर किसी से करोगे तो वह तुम्हारी चमड़ी उधेड़ देंगे। इसके अलावा बालिकाओं ने बताया कि मैडम रात को 12 बजे कई सारे पंडो को लाकर तंत्र-मंत्र कराती हैं। जिससे छात्रावास में रह रहे बालिकाओं में डर का माहौल बना रहता है। बालिकाओं का यह आपबीती बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पंचायती संवाद नहीं करता है।

आदिवासी बालिका छात्रावास की दर्जनभर छात्राये हुई बेहोश, छात्राओं ने सुनाई आपबीती- अधीक्षक कहती हैं किसी से शिकायत करोगे तो उधेड़ देंगे चमड़ी, रात 12 बजे पंडा लाकर करती है तंत्र-मंत्र

बहरहाल आदिवासी छात्रावास बेलसरा में बेहोश हुई दर्जन भर बालिकाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और राजस्व का अमला मौके पर पहुंचा है। हालांकि बालिकाओं के द्वारा अधीक्षिका पर लगाए जा रहे आरोप मामले में भी प्रशासन जांच कर दोषियों पर कार्यवाही कर सकता है.?

आदिवासी बालिका छात्रावास की दर्जनभर छात्राये हुई बेहोश, छात्राओं ने सुनाई आपबीती- अधीक्षक कहती हैं किसी से शिकायत करोगे तो उधेड़ देंगे चमड़ी, रात 12 बजे पंडा लाकर करती है तंत्र-मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here