Umaria (संवाद)। लंबे समय से जिले के जनपद पंचायत करकेली में सीईओ का पद रिक्त होने के कारण प्रभारी के माध्यम से जनपद के कार्यो का क्रियान्वयन किया जाता है। जिसके बाद अब सतना जिले से उमारिया के जनपद करकेली सीईओ के लिए स्थानांतरण किया गया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश के भोपाल द्वारा जारी आदेश में सतना जिले के जनपद पंचायत नागौद में पदस्थ सीईओ सुश्री प्रेरणा परमहंस का स्थानांतरण उमारिया जिले के जनपद पंचायत करकेली में सीईओ के रूप में किया गया है।