Umaria News:सड़क पर मिला बीमार तेंदुवा शावक,वन विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर रहा इलाज

0
484
उमरिया (संवाद)। वन मंडल उमरिया के अंतर्गत ग्राम अमडी के पास सड़क में एक बीमार तेंदुए का शावक मिला है ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और तेंदुए का रेस्क्यू कर मुख्यालय स्थित काष्ठा गार डिपो में लाया गया है जहां वन्य प्राणी डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

Umaria News:सड़क पर मिला बीमार तेंदुवा शावक,वन विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर रहा इलाज

मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया वन मंडल के रेंज अंतर्गत ग्राम अमडी के भर्री टोला में सोसायटी के नजदीक सड़क में एक बीमार तेंदुए का शावक देखा गया है। ग्रामीण के द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी है। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया है। और उसे उमरिया मुख्यालय के काष्ठागार डिपो में रखा गया है।

Umaria News:सड़क पर मिला बीमार तेंदुवा शावक,वन विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर रहा इलाज

वन्य प्राणी चिकित्सकों के द्वारा बीमार तेंदुए को ड्रिप लगाकर इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा लगातार उसे पर निगरानी रखी जा रही है बीमार होने के कारण तेंदुआ भूखा भी रहा है, जिसके चलते वन विभाग ने तेंदुए को खाने के लिए चिकन दिया है जिसे वह बड़े आराम से खा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को स्वस्थ होने के बाद मुकुंदपुर जू भेजा जाएगा। वन्य प्राणी डॉक्टर नितिन गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द तेंदुआ स्वस्थ हो जाएगा।

Umaria News:सड़क पर मिला बीमार तेंदुवा शावक,वन विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर रहा इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here