उमरिया (संवाद)। सैलानियों के पर्यटन के लिए 1 अक्टूबर से खुलने के पहले दिन ही बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हंगामा मचा हुआ। दरअसल पूर्व मंत्री और स्थानीय बीजेपी विधायक मीना सिंह स्थानीय लोंगो के रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर बाँधवगढ़ के गेट में अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठी है। उनका मानना है कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शासन के निर्देशों के तहत स्थानीय लोंगो को रोजगार उपलब्ध कराने की बजाय बाहरी लोंगो को उपकृत किया जा रहा है।
Umaria: बांधवगढ़ के गेट में विधायक मीना सिंह बैठी धरने पर,स्थानीय लोंगो को रोजगार दिलाने का मामला
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा स्थानीय स्तर पर जो भी व्यवस्था या साधन उपलब्ध है वहां सर्वप्रथम स्थानीय लोंगो को प्राथमिकता के तौर पर रोजगार देने के निर्देश है।इस लिहाज से बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गाइड और पर्यटन के लिए जिप्सी लगाई जाती है। जिसमे बाँधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा बड़े बड़े रिसोर्ट के संचालकों और मालिको की जिप्सियां लगाई गई है।इसके अलावा एक व्यक्ति एक नही बल्कि कई जिप्सियां लगाई है। ज्यादातर बाँधवगढ़ के कर्मचारी अपने सगे संबंधियों की कई जिप्सी लगाये हुए है।
Umaria: बांधवगढ़ के गेट में विधायक मीना सिंह बैठी धरने पर,स्थानीय लोंगो को रोजगार दिलाने का मामला
विधायक मीना सिंह इसी बात को विरोध को लेकर समर्थकों के साथ बाँधवगढ़ खुलने के पहले दिन ही धरने पर बैठी है।उनकी मांग है कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय लोंगो को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। जिनकी कई नग जिप्सियां लगी है उसमें कटौती कर गरीब और स्थानीय लोंगो की जिप्सियां लगाई जाय। इसके लिए जो भी समिति बनी है उसे समिति की बैठक बुलाकर उसमें निर्णय लिया।