उमारिया (संवाद)। मध्य प्रदेश की उमरिया में शुक्रवार की रात से हो रही तेज बारिश के चलते संजय गांधी ताप विद्युत गृह मंगठार डैम के सारे 6 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे वहां का दृश्य मनोरम हो गया है। वही भारी बारिश से जिले की कई गांव के घरों में पानी भर गया है जिससे लोग काफी परेशान हुए हैं। शहडोल से उमरिया रेल लाइन पर घुनघुटी के पास लैंडस्लाइड हुआ है और पहाड़ी का एक हिस्सा रेल ट्रैक पर गिर गया है जिससे इस रूट से चलने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई है। वही एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
Umaria: भारी बारिश से रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा टला, मंगठार डैम के खोले गए सारे गेट
उमरिया जिले सहित शहडोल और कटनी में शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है शहरी इलाके के निचली बस्तियों में पानी भर जाने के कारण जहां लोग अपने घरों में डुबकी हुई है वही कई ग्रामीण इलाके के गांव के घरों में भी पानी भरने की जानकारी मिली है इस कारण लोगों के घरों में पानी भर जाने से उनकी राशन सामग्री सहित घर का अन्य सामान बर्बाद हो गया है। लोग किसी कदर घरों से निकाल कर ऊंचे स्थानों पर पहुंचे हैं।
Umaria: भारी बारिश से रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा टला, मंगठार डैम के खोले गए सारे गेट
इसके अलावा सड़कों में भी बारिश का पानी भर जाने और पुल पुलियों के ऊपर तेज बहाव से पानी बहने के कारण यातायात भी अवरुद्ध हो गया है। कई गांव का संपर्क दूसरे गांव या जिला मुख्यालय से टूट गया है। ग्राम घोरमारा पथरी खुर्द सहित आधा दर्जन गांव की पहुंच मार्ग में बने पुलियों के ऊपर पानी चल रहा है। वहीं कई निचले इलाकों की बस्तियों मैं बने घरों में पानी भर गया है।
Umaria: भारी बारिश से रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा टला, मंगठार डैम के खोले गए सारे गेट
शहडोल से उमरिया रेल मार्ग पर घुनघुटी और मुंदरिया के बीच लैंड स्लाइड होने से पहाड़ का एक हिस्सा रेल ट्रैक पर गिर गया है और ट्रैक को पूरी तरीके से जाम कर दिया है। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली मालगाड़ी और सवारी गाड़ी के आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई है। कई ट्रेनों को रोक कर रखा गया है। ट्रेनों में सवार अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया गया कि रेल ट्रैक पर लैंड स्लाइड के बाद रूट से एक मालगाड़ी गुजर रही थी लेकिन गाड़ी के चालक की सूझबूझ और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।