Umaria: शिकारियों ने घर मे बने मिट्टी के बखारी में छिपाया था वन्य प्राणी चीतल को,वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही

0
302
उमरिया (संवाद)। जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में वन्य प्राणी चीतल का शिकार करने के बाद उसे घर में बने मिट्टी के बखारी में छिपाया गया था, लेकिन वन परिक्षेत्र नौरोजाबाद के वन अमले ने शिकारी के घर छापामार कार्यवाही करते हुए मृत चीतल को जप्त किया है।वहीं आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Umaria: शिकारियों ने घर मे बने मिट्टी के बखारी में छिपाया था वन्य प्राणी चीतल को,वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही

दरअसल ग्रामीण इलाकों खासकर खेती किसानी वाले क्षेत्रों में लगभग हर किसी के घर में मिट्टी से बने बखारी बनाए जाते हैं। इन बखारी में किसान अपनी फसलों के उपज को रखते हैं। लेकिन उमरिया जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहठा में शिकारियों ने बखारी का उपयोग वन्य प्राणी शीतल का शिकार करने के बाद उसे छुपाने में इस्तेमाल किया है। जिसे वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए बरामद किया है।

Umaria: शिकारियों ने घर मे बने मिट्टी के बखारी में छिपाया था वन्य प्राणी चीतल को,वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही

मामले में बताया गया कि मुखबिर की सूचना नोरोज़ाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी अपने दल बल के साथ आरोपी के घर दबिश दी गई है। जिसके बाद ग्राम रहठा निवासी राजमणि सिंह पिता मनोहर सिंह गोंड़ के घर मे बनी बखारी के अंदर से 6 वर्षीय नर चीतल की बरामदगी हुई है। मामले में बताया गया कि आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ गांव से कुछ दूर जंगल मे शिकार किया था,जिसके बाद वन्य प्राणी चीतल को घर मे लाकर बखारी में छिपाया गया था।

Umaria: शिकारियों ने घर मे बने मिट्टी के बखारी में छिपाया था वन्य प्राणी चीतल को,वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही

जिसकी सूचना किसी जानकार  मुखबिर ने इस पूरे मामले की जानकारी वन अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

Umaria: शिकारियों ने घर मे बने मिट्टी के बखारी में छिपाया था वन्य प्राणी चीतल को,वन विभाग ने की छापामार कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here