उमरिया (संवाद)। जिले के बिरसिंहपुर पाली में रविवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर मुढुलूहा टोला के समीप एक भीषण सड़क हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुमुर्द निवासी सतीश सिंह पिता पप्पू सिंह, विकास बैगा और चमन सिंह पल्सर बाइक (क्रमांक MP-54-ZB-8364) से पाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पाली की दिशा से आ रहे कैप्सूल ट्रक (क्रमांक MP-20-ZL-5851) से एनएच-43 पर मुढुलूहा टोला के पास उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सतीश सिंह और विकास बैगा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चमन सिंह को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाली अस्पताल भेजा गया।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक ग्राम कुमुर्द के निवासी हैं और किसी निजी कार्य से पाली की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।