Umaria: खेरवा खुर्द में हो रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग,बगैर निर्माण के राशि डकारने का था प्लान,शिकायत के बाद रातो-रात गिराया मटेरियल

0
82
उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत खरवा खुर्द में सरपंच सचिव और सब इंजीनियर की मिली भगत से लाखों रुपए की राशि बगैर कार्य कराए ही हड़पने का आरोप लगाया गया है। वहीं जिस कार्य की राशि स्वीकृत की गई थी वह कार्य भी गांव के लिए अनुपयोगी साबित हो रही है, जिससे ग्रामीणों का कहना है कि शासन की लाखों रुपए की राशि का उपयोग ग्रामीणों के हित में ना किया जाकर पानी में बहाया जा रहा है।

Umaria: खेरवा खुर्द में हो रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग,बगैर निर्माण के राशि डकारने का था प्लान,शिकायत के बाद रातो-रात गिराया मटेरियल

दरअसल करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरवा खुर्द में निर्माण कार्य के लिए 5वें वित्त से लाखों की राशि जारी की गई है। जिसमें ग्राम के सरपंच के द्वारा छुईहाई नाले में रपटा के निर्माण के लिए यह राशि उपयोग की जा रही है। सरपंच सचिव के द्वारा इस निर्माण की कुछ राशि लगभग डेढ़ लाख रुपए जुलाई माह में आहरण कर लिया गया। लेकिन इस राशि से ना तो रपटा का कार्य प्रारंभ हुआ और ना ही स्पॉट में मटेरियल गिरवाया गया। मतलब साफ था सरपंच सचिव के द्वारा बगैर निर्माण कार्य कराए ही राशि का बंदरबाँट कर लेना था।

Umaria: खेरवा खुर्द में हो रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग,बगैर निर्माण के राशि डकारने का था प्लान,शिकायत के बाद रातो-रात गिराया मटेरियल

लेकिन जागरूक ग्रामीणों के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कर दी गई। इसके बाद आनन फानन में रातों रात सरपंच सचिव के द्वारा आहरण की गई राशि से मटेरियल गिट्टी, रेत और सीमेंट स्पॉट में गिरा दिया गया। लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा बनाए जा रहे हैं रपटा को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि यह अनुपयोगी है और शासन की लाखों रुपए की राशि का दुरुपयोग है।

Umaria: खेरवा खुर्द में हो रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग,बगैर निर्माण के राशि डकारने का था प्लान,शिकायत के बाद रातो-रात गिराया मटेरियल

खेरवा खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा शासन की लाखों रुपए की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि जहां रपटा का निर्माण कराया जा रहा है उसका ग्रामीण के लिए कोई उपयोगी नहीं है। जबकि इस राशि के लिए ग्राम पंचायत के अन्य विकास कार्यों में किया जाता तो बेहतर साबित होता।

Umaria: खेरवा खुर्द में हो रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग,बगैर निर्माण के राशि डकारने का था प्लान,शिकायत के बाद रातो-रात गिराया मटेरियल

ग्रामीणों ने शिकायत में आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और उपयंत्री के द्वारा जानबूझकर शासन की लाखों रुपए राशि का बंदरबाँट करने के लिए यह अनुपयोगी रपटा का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा भी सरपंच और सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और शासन की नियमों के अनदेखी कर कार्य किया जा रहा है।

Umaria: खेरवा खुर्द में हो रहा शासकीय राशि का दुरुपयोग,बगैर निर्माण के राशि डकारने का था प्लान,शिकायत के बाद रातो-रात गिराया मटेरियल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here