उमरिया (संवाद)। उमरिया जिला मुख्यालय में सिद्धू का जुआं एक दशक से मशहूर रहा है। नगर के लोग भी इस नाम से जुआ फड़ संचालित किए जाने के बारे में सिर्फ सुनते थे लेकिन कुछ को छोड़ दे तो ज्यादातर लोगों को इस जगह का पता नहीं था। लेकिन बीते सोमवार की देर शाम उमरिया के कोतवाली पुलिस के द्वारा न सिर्फ इस पद पर छापा मार कार्यवाही की गई बल्कि नगर के नामी गिरामी घरों के लोग जुआं खेलते पकड़े गए है। हालांकि पुलिस की छापामार कार्यवाही में कई जुआरी मौके से फरार हो गए कुछ जुगाड़ी ही पुलिस के हाथ लगे हैं।
Umaria: एक दशक से संचालित सिद्धू जैन के जुआं फड़ पर पहली बार पुलिस का छापा, कई प्रमुख लोंगो के घरों के लोग पकड़ाए
दर असल नगर के मध्य और गांधी चौक से महज 5 सौ मीटर दूर पाली रोड मुख्य सड़क से लगे एक घर में सिद्धू जैन नाम से यह जुआं संचालित रहा है। इस जुआ की शुरुआत लगभग एक दशक से ज्यादा के समय से प्रारंभ है। सिद्धू के जुआ फड़ में उमरिया नगर के कई नामी गिरामी, नेताओं और व्यापारी के घरों के लड़के स्थाई रूप से यहां जुआ खेलते आ रहे हैं। सिद्धू के जुआ के नाम से यह दुआ पढ़ मशहूर रहा है नगर भर के लोग इसे काफी समय से सुनते आ रहे हैं हालांकि पुलिस को भी इसको सूचना मिलती रहती थी लेकिन वास्तविक स्थान की जानकारी नहीं होने के कारण सिद्ध जैन का जुआं फड़ लगातार फल फूल रहा था।
Umaria: एक दशक से संचालित सिद्धू जैन के जुआं फड़ पर पहली बार पुलिस का छापा, कई प्रमुख लोंगो के घरों के लोग पकड़ाए
लेकिन बीते सोमवार की देर शाम उमरिया कोतवाली पुलिस ने वह कर दिखाया जो आज दशक तक नहीं हो पाया। उमरिया कोतवाली टीआई राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जिस तरीके से सिद्धू जैन के जुआं फड़ का ना सिर्फ वास्तविक स्थान का पता लगाया बल्कि पूरे दल-बल के साथ घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही भी की है।
जिसमे जुआं खेल रहे शहर में कई सफेद पोश लोंगो के घरों के लोग पकड़े गए है।
Umaria: एक दशक से संचालित सिद्धू जैन के जुआं फड़ पर पहली बार पुलिस का छापा, कई प्रमुख लोंगो के घरों के लोग पकड़ाए
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया पुराण पड़ाव निवासी दिलीप खट्टर, सिद्धू उर्फ सुधीर जैन पिता विनयचन्द्र जैन निवासी वार्ड नं 7 विनोबा मार्ग, ज्वालामुखी कालोनी निवासी छोटू उर्फ सौरभ सिंह, अखिराम खेनी पिता रामनारायण खेनी निवासी वार्ड नं 7 पाली रोड, इतवारी मोहल्ला शहडोल निवासी मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद अफगान, कल्पेश सरावगी पिता राजेन्द्र सरावगी वार्ड नं 7 पाली रोड, कैम्प निवासी कमलेश सिंह पिता राजेश सिंह को धारा 3/4 जुआं एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Umaria: एक दशक से संचालित सिद्धू जैन के जुआं फड़ पर पहली बार पुलिस का छापा, कई प्रमुख लोंगो के घरों के लोग पकड़ाए
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 4 हजार 430 रुपये सहित ताश की गड्डी जप्त की गई है। इसके अलावा जुआं खेल रहे दर्जनभर लोग भागने में सफल हो गए। हालांकि वहीं नगर का सबसे बड़ा जुआड़ियों का सरगना उद्धव खट्टर भी भागने में सफल हो गया। निश्चित रूप से नगर के बीच का यह जुआ फड़ जो नगरवासियों के आंखों का किरकिरी बना हुआ था उसे कोतवाली पुलिस ने न सिर्फ छापा मारकर जुआड़ियों को पकड़ा है बल्कि नगर वासियों के लिए भी यह राहत भरी खबर है।
Umaria: एक दशक से संचालित सिद्धू जैन के जुआं फड़ पर पहली बार पुलिस का छापा, कई प्रमुख लोंगो के घरों के लोग पकड़ाए