Umaria: भीषण गर्मी के चलते बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में हाथियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

0
226
उमरिया (संवाद)। जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान और गर्मी को लेकर वन्य प्राणी भी परेशान हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में वन्य प्राणी पानी और ठंडे स्थानों की तलाश कर अपना ठिकाना बना रहे हैं।टाइगर रिजर्व में बाघ ठंडे स्थान और पानी में अठखेलियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो जंगली हाथी तालाबो के आसपास नजर आते हैं। ऐसे में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के विभागीय हाथियों का गर्मी से बचाव करने के लिए प्रबंधन ने विशेष व्यवस्था की है।

Umaria: भीषण गर्मी के चलते बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में हाथियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

उप संचालक बाधवगढ टाईगर रिजर्व पी के वर्मा ने बताया कि हाथियों से सुबह और शाम मे काम लिया जाता है ।  खाने में गन्ने की मात्रा अधिक की गई है । बढ़ती गर्मी को लेकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने विभाग के हाथियों के लिए सुबह 10 बजे से पहले और शाम को धूप कम होने के बाद ही काम लिया जाता है। गर्मी में हाथियों के लिए विशेष गन्ने की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा हाथियों को प्रतिदिन नहलाया जाता है जिससे इस भीषण घर में में उन्हें कुछ राहत मिल सके। श्रमिकों के द्वारा सुबह या शाम हाथियों को रगड़-रगड़कर नहलाया जाता है।

Umaria: भीषण गर्मी के चलते बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में हाथियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here