Umaria: कलेक्टर ने 8 तहसीलदार के खिलाफ लिया सख्त एक्शन,शोकाज जारी कर 7 दिवस की भीतर मांगा जबाब

0
112
उमरिया (संवाद) । जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में 8 प्रभारी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया है। बैठक में समीक्षा के दौरान सीमांकन एवं नक्शास तर्मीम के प्रकरणो में अपेक्षित प्रगति नही होने पर प्रभारी तहसीलदारो, प्रभारी नायब तहसीलदारो तथा नायब तहसीलदारो से कहा है कि क्यो न उक्त कृत्य के लिए आपके विरूध्द मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम के तहत एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोक दी जाए ।

Umaria: कलेक्टर ने 8 तहसीलदार के खिलाफ लिया सख्त एक्शन,शोकाज जारी कर 7 दिवस की भीतर मांगा जबाब

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सभी प्रभारी तहसीलदारों नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आप अपना जवाब सात दिवस के अंदर समक्ष मे प्रस्तुत करें । जवाब संतोषप्रद नही होने तथा समय सीमा में प्राप्त नही होने की स्थिति में आपके विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी,जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेिदार होगे।

Umaria: कलेक्टर ने 8 तहसीलदार के खिलाफ लिया सख्त एक्शन,शोकाज जारी कर 7 दिवस की भीतर मांगा जबाब

जिन प्रभारी तहसीलदारो, प्रभारी नायब तहसीलदारो तथा नायब तहसीलदारो को नोटिस जारी किया गया है उनमें कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार तहसील चंदिया, आशीष शर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, सनत कुमार सिंह प्रभारी नायब तहसीदार तहसील पाली, कौशल सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार चंदिया, दिलीप कुमार सोनी नायब तहसीलदार बांधवगढ, राम सिंह धुर्वे प्रभारी नायब तहसीलदार नौरोजाबाद, रणमत सिंह नायब तहसीलदार मानपुर, शेष मणि सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार मानपुर शामिल है।

Umaria: कलेक्टर ने 8 तहसीलदार के खिलाफ लिया सख्त एक्शन,शोकाज जारी कर 7 दिवस की भीतर मांगा जबाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here