
Umaria: कलेक्टर ने स्कूलों में किया 2 दिन का अवकाश, 7 और 8 जुलाई को रहेगा अवकाश

उमरिया (संवाद)। मध्य प्रदेश के कई जिले भारी बारिश की चपेट में है नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। कई जगहों पर निचली बस्तियों, कॉलोनी और घरों में पानी भरने की खबर भी आ रही है। आगामी दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर उमरिया कलेक्टर के द्वारा जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 2 दिन का अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि बीते दो दिनों से जिले में भारी बारिश हो रही है और आगामी दो दिनों में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को कोई परेशानी या जोखिम न हो इसके दृष्टिगत 7 और 8 जुलाई को सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है।

Leave a comment