Umaria: कलेक्टर के औचक निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य अमले की पोल,एक साथ 10 कर्मचारी मिले नदारत,शोकाज जारी

2
259
उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण इलाकों और कस्बों में संचालित स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों के लिए कितनी कारगर हैं और उनमें काम करने वाले इमानदार कर्मी अपनी मानव सेवा के लिए कितने चिंतित हैं। इसकी बानगी आज देखने को मिली जब कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का औचक निरीक्षण किया, जहां माकूल सुविधाओं की व्यवस्था पर सवाले तो खड़े हुए ही, स्टाफ भी सुविधा भोगी का नजारा दिखाने में पीछे नहीं रहे और कलेक्टर ने देखा कि किस प्रकार से एक ही दिन एक साथ 10 स्वास्थ्य कर्मी गायब हैं।

Umaria: कलेक्टर निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य अमले की पोल,एक साथ 10 कर्मचारी मिले नदारत,शोकाज जारी

KTM छापरी बाइक को जोर का थप्पड़ मारेंगी Yamaha MT-15, देखे कीमत और कंटाप लुक

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में 23 के स्टाफ मे से 10 लोग अनुपस्थित रहे, जिन्हें कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी करने का फरमान तो सुनाया ही साथ ही कलेक्टर की नाराज़गी का सामना स्वास्थ्य केन्द्र के जिम्मेदार को भी झेलनी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपस्थित पाये गये कर्मियों में डा धमेन्द्र, स्टाफ नर्स श्रीमती उशा, पुष्पा तोमर, संगीता यादव, अंगीता कुशवाहा, सीमा सिंह, पुनीत सिंह, रमेश प्रसाद, महेन्द्र मिश्रा, संजय मिश्रा तथा नीलेश सोनी शामिल हैं।

Umaria: कलेक्टर निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य अमले की पोल,एक साथ 10 कर्मचारी मिले नदारत,शोकाज जारी

पेट्रोल गाड़ियों के पसीने छुड़ाने बाजार में आई स्टाइलिश Electric बाइक, जाने फीचर्स और कीमत

इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न वार्डाे का भ्रमण कर मरीजों से रूबरू होकर चर्चा की तथा भोजन एवं नाश्ता के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि सही मानीटरिंग न होने के कारण ही ऐसी कमियां सामने आती हैं, जिसका सबसे अधिका फायदा नेता कर्मी उठाते हैं और सबसे अधिक समस्या मरीजों को झेलनी पड़ती हैं।

Umaria: कलेक्टर निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य अमले की पोल,एक साथ 10 कर्मचारी मिले नदारत,शोकाज जारी

Jio 399 Rupees Plan : पेश है जिओ का नया 399 वाला प्लान, अनलिमिटेड कलिंग के साथ अनलिमिटेड फायदे

2 COMMENTS

  1. Join https://accsmarket.net, the leading platform for purchasing verified accounts across diverse digital platforms, as a valued partner. With our extensive inventory and trusted reputation, partnering with us opens doors to lucrative opportunities in the burgeoning market of account acquisition. Collaborate with https://accsmarket.net to expand your business reach, drive sales growth, and achieve mutual success in the dynamic world of online sales.

    Visit : https://AccsMarket.net

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here