Umaria: कलेक्टर ने आरोपी मनीष का 24 घंटे के भीतर किया जिलाबदर,आरोपियों के मकानों को भी किया ध्वस्त,तहसीलदार से बदसलूकी का मामला

0
188
उमरिया (संवाद)। बीते दिनों जिले के तहसील चंदिया में पदस्थ नायब तहसीलदार तथा उनके ड्राईवर पर हमला करने वाले आरोपी मनीष लोनी पर 24 घंटे के अंदर जिला बदर की कार्यवाही की गई है । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मनीष लोनी उर्फ करिया पिता लखन लोनी उम्र 24 वर्ष निवासी लोढा को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत जिला उमरिया सहित समीपी राजस्व जिलो शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ से एक वर्ष  की अवधि के लिए निष्कासित किया है ।

Umaria: कलेक्टर ने आरोपी मनीष का 24 घंटे के भीतर किया जिलाबदर,आरोपियों के मकानों को भी किया ध्वस्त,तहसीलदार से बदसलूकी का मामला

इंडियन टेक्नोलॉजी सेगमेंट में अपना जलवा दिखाने आ गया Vivo का शानदार स्मार्टफोन , जाने क़ीमत और फीचर्स

अनावेदक आदेश दिनांक से 24 घंटे के अंदर जिलो की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण मे सुधार करे। आदेश प्रभावशील रहने तक बिना अनुमति के बिना उक्त सीमाओ मे प्रवेश नही करेगा । उसके विरूध्द चल रहे न्यायालयीन मामलो की पेशी की तिथियो पर थाना प्रभारी थाना नौरोजाबाद को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति मे छूट रहेगी। पेशी के तुरंत बाद अनावेदक इस आदेश का पालन करेगा। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Umaria: कलेक्टर ने आरोपी मनीष का 24 घंटे के भीतर किया जिलाबदर,आरोपियों के मकानों को भी किया ध्वस्त,तहसीलदार से बदसलूकी का मामला

इसके पहले रात में ही शहडोल के कमिश्नर बीएस जामोद,एडीजीपी डीसी सागर उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,एसपी निवेदिता नायडू तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा भी एडीजी शहडोल जोन व्दारा की गई। घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

Umaria: कलेक्टर ने आरोपी मनीष का 24 घंटे के भीतर किया जिलाबदर,आरोपियों के मकानों को भी किया ध्वस्त,तहसीलदार से बदसलूकी का मामला

Pulsar के मार्केट में तूफान बनके आ गई TVS की लग्जरी Raider, 67kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स

पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में एस डी एम रीता डेहरिया, एस डी ओ पी नागेंद्र मिश्रा, तहसीलदार सतीश सोनी टी आई राजेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में राजस्व एवं पुलिस बल ने दल बल के साथ पहुँचकर अशोक लोनी पिता रामविशाल लोनी ग्राम लगवारी, लवली पिता राजेश लोनी ग्राम लगवारी ओम पिता सेठी लोनी के घर ढहाए गए।
Umaria: कलेक्टर ने आरोपी मनीष का 24 घंटे के भीतर किया जिलाबदर,आरोपियों के मकानों को भी किया ध्वस्त,तहसीलदार से बदसलूकी का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here