Umaria: Ceo ने रोजगार सहायक को जारी किया शोकाज नोटिस,जिंदा व्यक्ति को रिकॉर्ड में मृत किए जाने का मामला

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर द्वारा 24 सितंबर 2024 के माध्यम से रामकिशोर कोल पिता श्री लम्भू कोल ग्राम पंचायत मुगवानी के संबंध में मीडिया में प्रसारित हो रहे समाचार “जीवित व्यक्ति को समग्र पोर्टल पर मृत दर्ज कर लाभ से वंचित किया गया” के संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसके अनुसार  ग्राम पंचायत मुगवानी में सहायक सचिव के पद पर पदस्थी के दौरान रामकिशोर कोल पिता श्री लम्भू कोल उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मुगवानी जिनका समग्र सदस्य आईडी 118776085 दर्ज रहा है। आपके द्वारा आईडी को दिनांक 12 जनवरी2018 को मृत दर्ज कर समग्र पोर्टल से हटा दिया गया है।

Umaria: Ceo ने रोजगार सहायक को जारी किया शोकाज नोटिस,जिंदा व्यक्ति को रिकॉर्ड में मृत किए जाने का मामला

शिकायत के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर द्वारा अपने कार्यालयीन पत्र द्वारा जारी कारण बताओं सूचना पत्र के जबाव में लिखित में अवगत कराया गया कि  राघवेन्द्र द्विवेदी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत मुगवानी के द्वारा उनकी आईडी बनाकर एक ग्रामीण सुशील कुशवाहा को देकर समग्र का कार्य कराते थे। जो पूर्णतः गलत है कार्यालयीन अभिलेखों के परीक्षण में पाया गया कि श्री राघवेन्द्र द्विवेदी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत मुगवानी दिनांक 19/08/2014 से 23/08/2016 तक ही ग्राम पंचायत मुगवानी में पदस्थ रहे है।

Umaria: Ceo ने रोजगार सहायक को जारी किया शोकाज नोटिस,जिंदा व्यक्ति को रिकॉर्ड में मृत किए जाने का मामला

इस प्रकार सचिव राघवेंद्र द्विवेदी द्वारा लिखित में प्रस्तुत कथन पूर्णतः असत्य पाया गया है। जिसके बाद अब दीप नारायण चतुर्वेदी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुगवानी को  3 दिवस के अंदर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समक्ष उपस्थित होकर दिया जाना सुनिश्चित करें। आपका जबाव समयावधि में प्राप्त न होने व समाधानकारक न पाये जाने की स्थिति में उक्त कृत्य के लिए पर्याप्त दोषी मानते हुए आपके विरूद्ध “ग्राम रोजगार सहायक की सेवा शर्तों के संबंध में जारी दिशानिर्देश” में लिखित प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Umaria: Ceo ने रोजगार सहायक को जारी किया शोकाज नोटिस,जिंदा व्यक्ति को रिकॉर्ड में मृत किए जाने का मामला

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *