उमरिया (संवाद)।जिले भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही ने जहां जिले के अंतर्गत कई जगहों पर जल भराव की खबरें आ रही हैं। वहीं नदी नाले भी तूफान पर हैं। छोटी पुल-पुलियों के ऊपर से भी पानी बह रहा है जिस कारण एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानपुर से ब्यौहारी मार्ग पर एमपीआरडीसी के द्वारा नवनिर्मित पुलिया बारिश के पानी से क्षतिग्रस्त हो गई। एमपीआरडीसी के द्वारा पुलिया के घटिया निर्माण के चलते पुल क्षतिग्रस्त हुआ है।
Umaria: भारी बारिश से भडारी पुल क्षतिग्रस्त, दर्जनभर से ज्यादा गांवों का आवागमन प्रभावित,MPRDC ने 2 साल पहले बनाया था पुल
इसके अलावा ताला से पनपथा होकर अमरपुर मार्ग में बारिश और तेज हवा के कारण कई पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गए जिससे कई घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा है। मानपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम में पड़वार मैं कई निचले इलाकों के घरों में पानी भर गया है। वहीं जिला मुख्यालय के कालरी स्कूल के पीछे राजू ड्राइवर के मकान में भी बारिश का पानी भर गया है। ग्राम पनपथा में भारी बारिश के चलते शासकीय स्कूल की बाउंड्री धराशाई हो गई। वहीं पेड़ गिरने से कई गांव की विद्युत सप्लाई बंद है।
Umaria: भारी बारिश से भडारी पुल क्षतिग्रस्त, दर्जनभर से ज्यादा गांवों का आवागमन प्रभावित,MPRDC ने 2 साल पहले बनाया था पुल