Umaria: ठगी का नायाब तरीका,लोन का फायदा मिला किसी को, लोन चुका रहा कोई और,एसपी से हुई शिकायत

0
209
उमरिया (संवाद)। साइबर ठगी के मामले तो आपने बहुत सुना होगा और शायद इस ठगी का शिकार आप हम भी कई बार हो चुके हैं,। लेकिन आमने सामने से ठगी का यह तरीका सभी को चौंका रहा है। जिसमें लोन का पैसा किसी को मिला और अब उसकी किस्तें दूसरे लोग भरने को मजबूर हैं, हालांकि मामले में आज ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी आप बीती सुनाई है।

Umaria: ठगी का नायाब तरीका,लोन का फायदा मिला किसी को, लोन चुका रहा कोई और,एसपी से हुई शिकायत

Maruti की इस जबरदस्त 7-सीटर कार को खरीदने का शानदार मौका, मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट से ख़रीदे कंटाप फीचर की कार

एसपी को दिये गये पत्र में कहा गया है कि मझगवां निवासी आनंद राय ने हम महिलाओं को पहले समूह लोन के लिए कहा और जब पैसा आया तो समूह की उन सभी महिलाओं को बैंक ले जाकर निकासी पर्ची में धोखे से अंगूठा और हस्ताक्षर ले लिए, जिसके बाद वह करीब 5 लाख 41 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। महिलाओं को इसकी भनक तब लगी जब उनके घर समूह लोन के अधिकारी किस्त लेने पहुंचे।

Umaria: ठगी का नायाब तरीका,लोन का फायदा मिला किसी को, लोन चुका रहा कोई और,एसपी से हुई शिकायत

इस दमदार Investment Plan से आप भी बन सकते है लखपति, जानिए निवेश का तरीका और समय

मामले में लोन की रकम लेने वाले आनंद राय से इन महिलाओं ने पैसा वापस करने कहा मगर वह घर से फरार हो गया। इसको लेकर मुन्नी बाई कोल और सरोज कोल का कहना है कि हम बहुत गरीब हैं, हम अनपढ़ हैं और जान नहीं पाये, जिसका फायदा उठाकर उसने की प्रकार के कागजों में अंगूठा लगवा लिया।

Umaria: ठगी का नायाब तरीका,लोन का फायदा मिला किसी को, लोन चुका रहा कोई और,एसपी से हुई शिकायत

जानिए जिओ कंपनी के सबसे बेहतर और किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में, मिलेगा बेस्ट प्लान

इस संवेदनशील मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच कर दोषी पर कार्यवाही का भरोसा दिया है। लेकिन एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि साइबर ठगी से पीड़ित एक महिला की रकम कुछ ही घंटों में उमरिया पुलिस वापस करा चुकी है और यहां यह महिलाएं हफ्तों से न्याय के लिए भटक रही हैं।

Umaria: ठगी का नायाब तरीका,लोन का फायदा मिला किसी को, लोन चुका रहा कोई और,एसपी से हुई शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here