Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

0
224
उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के 8 किलोमीटर दूर उमरिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम कछरवार के निवासी राहुल रजक के हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि राहुल रजक की हत्या की साजिश एक नाबालिक के द्वारा रची गई। नाबालिक अपने पिता के साथ मिलकर राहुल रजक को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया,उसके बाद उसकी लाश को कंबल में लपेटकर और पत्थर बांधकर वहीं कुएं में फेंक दिया। जिसका शव पुलिस ने 10 दिन बाद कोई ऐसी बरामद किया था।

Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

पुलिस के द्वारा राहुल रजक का उसके लापता होने के 10 दिन बाद करकेली के नजदीक बना नाला के समीप बने कुएं से छत-विक्षत हालत में बरामद किया था। शव बरामद होने के बाद पुलिस के द्वारा इस सूची समझी हत्या की साजिश मानकर विवेचना में ड्यूटी और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस पूरे हत्याकांड से पर्दा हटा दिया। जिसको लेकर आज शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल रजक के हत्याकांड का खुलासा किया है।

Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के द्वारा पूरे घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि मृतक राहुल रजक की आरोपी नाबालिक के बीच दोस्ती और रुपए पैसों का लेनदेन रहा है। घटना दिनांक को मृतक राहुल रजक के द्वारा आरोपी नाबालिक बालक को फोन करके कहा कि वह उसके पास करकेली आ रहा है और वह दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर भी बात करने वाला है। इसके बाद मृतक राहुल करकेली पहुंच गया और उस नाबालिक से मुलाकात कर बन्ना नाला के पास स्थित कुंए में बैठकर दोनों ने पहले शराब पिया।

Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

इसके बाद मृतक राहुल रजक ने पैसों के लेनदेन की बात करने लगा इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया जिस कारण आरोपी नाबालिक बालक गुस्से में आ गया और राहुल को जोर से धक्का दिया जिससे राहुल गिर पड़ा उसका सर कुएं के किनारे बने दीवार (जगत) से टकरा गया और उसके सर से खून निकलने लगा। इस दौरान दीवार लगने से राहुल रजक बेहोश हो गया। इस दौरान नाबालिक बालक को जब कुछ नहीं सूझ तब वह वही नजदीक में अपने घर भाग गया और पूरा घटनाक्रम अपने पिता संतोष गुप्ता को बताया।

Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

इसके बाद नाबालिक बालक और उसका पिता संतोष गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा कुल्हाड़ी से वार करके राहुल को मौत के घाट उतार दिया। राहुल रजक की मौत होने के बाद नाबालिक बालक और उसके पिता ने राहुल की लाश को कंबल में लपेटकर और उसमें पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद मृतक राहुल की मोटरसाइकिल को बना नाला में कुछ दूर आगे जाकर गहरे पानी में फेंक दिया। पुलिस ने नाबालिक बालक और उसके पिता संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है पुलिस के द्वारा अभी भी मामले की विवेचना की जा रही है।

Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाने में  पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,एवं  अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह के निर्देशन में  एस.सी. बोहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग पाली, निरी राजेशचंद्र मिश्रा थाना प्रभारी नौरोजाबाद,उनि अमित पटेल, प्रआर. संतोष मार्को, सउनि. अनिल सिंह परिहार, प्रआर. प्रमोद सिंह, आर.देवेंद्र ठाकुर, आर.नरेंद्र शुल्खे, चालक प्र. आर. अंजनी तिवारी, आर.रावेंद्र मौर्य, आर दामोदर तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Umaria: बहुचर्चित राहुल रजक हत्यकांड का एक नाबालिक निकला मास्टरमाइंड,पिता के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

143 km तेज रफ्तार से चलने वाला BGauss C12i का इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त बैटरी के साथ कम कीमत में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here