उमरिया (संवाद)। जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शीतल का शिकार करने वाले शिकारी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद कुल 8 शिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। बांधवगढ़ में लगातार अलग-अलग इलाकों में वन्य प्राणियों के शिकार किए जाने की घटना सामने आती रहती है। कई बार शिकारी शिकार करके छुप जाते हैं लेकिन कई मामलों में वन विभाग की टीम शिकारी को गिरफ्तार भी करती है।
Umaria: बांधवगढ़ में पकड़े गए 8 शिकारी,वन्य प्राणी चीतल का किया था शिकार
मामले की जानकारी देते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि दिनांक 1 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंधक और टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा के निर्देश पर पतौर और मानपुर बफर परिक्षेत्र की संयुक्त टीम के द्वारा डाक स्क्वाड के माध्यम से ग्राम लखनऊ की एवं कोठालिया में अलग-अलग स्थान पर छापामार कार्यवाही की गई और चीतल के 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
Umaria: बांधवगढ़ में पकड़े गए 8 शिकारी,वन्य प्राणी चीतल का किया था शिकार
पकड़े गए शिकारी में ग्राम कुठूलिया निवासी शिवकुमार पिता प्रेमलाल पनिका उम्र 32 वर्ष, अजय पिता आनंद लाल पनिका उम्र 20 वर्ष निवासी कुठूलिया, रामाधार पिता मोहन सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी लखनौटी, स्वामी दयाल पिता विनोद बैगा उम्र 32 वर्ष निवासी कुठूलिया ,राजू पिता लालमन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी लखनौटी, राम दिनेश पिता रामरतन पनिका उम्र 47 वर्ष निवासी कुठूलिया, महेंद्र पिता श्यामलाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी लखनौटी और लक्ष्मी पिता रामफल सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी लखनौटी को चीतल के मांस सहित गिरफ्तार किया गया।
Umaria: बांधवगढ़ में पकड़े गए 8 शिकारी,वन्य प्राणी चीतल का किया था शिकार
इसके बाद वन्य प्राणी चीतल के शिकार मामले में गिरफ्तार 8 आरोपियों के द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज के अंतर्गत बीट पतौर कक्ष क्रमांक आर एफ क्रमांक 406 के बड़का पटेरा हार में शीतल का शिकार कर उसके मांस को खाने के उद्देश्य से शिकार किया जाना स्वीकार किया गया। बांधवगढ़ प्रबंधन के द्वारा आठों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 सितंबर को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आठो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Umaria: बांधवगढ़ में पकड़े गए 8 शिकारी,वन्य प्राणी चीतल का किया था शिकार
इस पूरी कार्यवाही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैरल, वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार, सुग्रीव प्रसाद ।महोबिया वन क्षेत्रपाल सहायक सेमरा वन परिक्षेत्र, सहायक पतौर संतोष कुमार चतुर्वेदी, वनरक्षक कैलाश बैगा, कैलाश प्रसाद चौधरी, राजीव रंजन वर्मा, बीट गार्ड छपडौर शिवम रौतेल, बीटगार्ड जनार्दन प्रसाद गौतम, दलवीर सिंह, विक्रम सिंह, बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी, रोशन लाल तिवारी सहित वन परक्षेत्र मानपुर और पटौर के अन्य कर्मचारी शामिल थे।
Umaria: बांधवगढ़ में पकड़े गए 8 शिकारी,वन्य प्राणी चीतल का किया था शिकार