उमरिया (संवाद)। दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर से कटनी होकर गंतव्य को जाने वाली 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेल मंडल बिलासपुर की ओर से दी गई जानकारी में बिलासपुर से इंदौर सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
Umaria: बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग की 24 ट्रेनें केंसिल,बिलासपुर से इंदौर सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित
रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 24 सवारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वही बरौनी से गोंदिया तक चलने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
Umaria: बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग की 24 ट्रेनें केंसिल,बिलासपुर से इंदौर सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
1- ट्रेन नंबर 18233/18234 बिलासपुर से इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक कैंसिल।
2- ट्रेन नंबर 18235/18236 बिलासपुर से भोपाल बिलासपुर पैसेंजर 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक कैंसिल।
3- ट्रेन नंबर 11265/112066 अंबिकापुर से जबलपुर अंबिकापुर इंटरसिटी 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कैंसिल
4- ट्रेन नंबर 18247 18248 बिलासपुर से रीवा- बिलासपुर 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक कैंसिल।
5- ट्रेन नंबर 08269 /08270 चिरमिरी से चंदिया चिरमिरी 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक कैंसिल।
6- ट्रेन नंबर 06617/06618 कटनी से चिरमिरी कटनी 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कैंसिल।
Umaria: बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग की 24 ट्रेनें केंसिल,बिलासपुर से इंदौर सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित
इसके अलावा कई वीकली ट्रेनों को निरस्त किया गया है वही बरौनी से गोंदिया तक चलने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का रूट बदल गया है। रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा या टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करके ही यात्रा करें।