Umaria: सहायक आयुक्त ने 2 अधीक्षकों को किया निलंबित,लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

0
1003
उमरिया (संवाद)। सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत राम दास बैगा सहायक शिक्षक, अधीक्षक अनु० जन जाति बालक छात्रावास बकेली तथा प्रेम सिंह सहायक शिक्षक, अधीक्षक अनु० जन जाति बालक छात्रावास मालाचुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

Umaria: सहायक आयुक्त ने 2 अधीक्षकों को किया निलंबित,लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

उन्होने बताया कि निलंबन अवधि में राम दास बैगा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली नियत किया गया है । छात्रावास बकेली का प्रभार अस्थाई रूपये से भजन सिंह अधीक्षक अनुसूचित जन जाति बालक आश्रम बकेली को सौपा गया है। इसी तरह निलंबन अवधि में प्रेम सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली नियत किया गया है। छात्रावास मालाचुआ का प्रभार अस्थाई रूप से सुरेश बैगा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला रौगढ को सौपा गया है।

Umaria: सहायक आयुक्त ने 2 अधीक्षकों को किया निलंबित,लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

विदित हो कि सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग द्वारा छात्रावास बकेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राम दास बैगा संस्था से अनाधिक़ृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। छात्रावास मे मीनू के आधार पर भोजन मिलना नही पाया गया । जिस पर उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतोषजनक नही पाया गया । उनका यह कृत्य  मप्र सेवा सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम के तहत कदाचरण की श्रेणी मे आता है ।

Umaria: सहायक आयुक्त ने 2 अधीक्षकों को किया निलंबित,लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन

सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ने बतया कि विकासखण्डह शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा किए गए निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार अनु० जन जाति बालक छात्रावास मालाचुआ के निरीक्षण के दौरान 50 सीटर छात्रावास में 9 छात्र उपस्थित पाए गए । पूछने पर बताया गया कि और बच्चे  स्थानीय है, जो अपने घर चले जाते है। उपस्थित बच्चे चावल नमक खाते पाए गए। पूछने बताया गया कि अधीक्षक विगत एक सप्ताह से छात्रावास नही आए है। श्री प्रेम सिंह उक्त कृत्य  लापरवाही एवं स्वेच्छाकारिता को दर्शाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here