उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत विधायक सुश्री मीना सिंह ने 150 करोड की लागत वाले सबस्टेशनो का लोकार्पण किया । इस अवसर पर जनप्रतिनिध हरीश विश्वकर्मा, नागेन्द्र पटेल, छोटेलाल सिंह, भरतराम चतुर्वेदी, रामविशाल यादव, सुरेश तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। निर्माण एजेन्सी के राजेश कुमार एवं निशांत शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित हुये।
Umaria: विधायक मीना सिंह ने किया 150 करोड की लागत वाले सबस्टेशनो का लोकार्पण कर क्षेत्र को दी सौगात,लो वोल्टेज की समस्या होगी समाप्त
विद्युत विभाग से अधीक्षण अभियंता शीबू सेमुएल, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक कुमार, कनिष्ठ अभियंता श्री आर. के. जैसवाल एवं श्री संदीप सोनी कार्यक्रम में उपस्थित थे। 220/22 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र के निर्माण पूर्ण होने पर इस उपकेंद्र से ताला, मानुपर, देवरी एवं बिजौरी 33/11 के.व्ही. सबस्टेशनों के उर्जाकरण का कार्यकम आयोजित किया गया।
Umaria: विधायक मीना सिंह ने किया 150 करोड की लागत वाले सबस्टेशनो का लोकार्पण कर क्षेत्र को दी सौगात,लो वोल्टेज की समस्या होगी समाप्त
इस सबस्टेशन का निर्माण लगभग 150 करोड़ की लागत से मेसर्स एमपी पावर ट्रासमिशन पैकेज सेकेण्ड लिमिटेड द्वारा किया गया तथा । सबस्टेशन से 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन को जोडने हेतु 33 के.व्ही. फीडर का निर्माण 2 करोड़ की लागत से मेसर्स अग्रवाल पॉवर द्वारा किया गया।
Umaria: विधायक मीना सिंह ने किया 150 करोड की लागत वाले सबस्टेशनो का लोकार्पण कर क्षेत्र को दी सौगात,लो वोल्टेज की समस्या होगी समाप्त
इस निर्माण से मानपुर क्षेत्र के 86 गांव के 30 हजार उपभोक्ताओं के परिवार को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही ब्यौहारी क्षेत्र एवं जयसिंहनगर क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। मानपुर क्षेत्र लगभग एक दशक से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा था, जो अब समाप्त हो जायेगी।
Umaria: विधायक मीना सिंह ने किया 150 करोड की लागत वाले सबस्टेशनो का लोकार्पण कर क्षेत्र को दी सौगात,लो वोल्टेज की समस्या होगी समाप्त
Umaria: संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया ने किया पदभार ग्रहण, डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज बने SDM मानपुर