उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रोजगार सहायक की पत्नी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल में अपने पति के घर ससुराल जा रही थी। तभी बीच रास्ते में सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल जोरदार जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें रोजगार सहायक की पत्नी और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानी लोगों ने दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां रोजगार सहायक की पत्नी ने दम तोड़ दिया।
Umaria: रोजगार सहायक की पत्नी का एक्सीडेंट के दौरान मौत, मोटरसाइकिल से अपने भाई के साथ जा रही थी पति के घर
मिली जानकारी के मुताबिक नित्यानंद दुबे नामक युवक अपनी बहन निधि दुबे को मोटरसाइकिल में बैठकर उसके ससुराल जाने जा रहा था तभी रास्ते में दिगिया के पास सामने से आ रही एक और मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल जा टकराई। दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि नित्यानंद दुबे और उसकी बहन निधि दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।
Umaria: रोजगार सहायक की पत्नी का एक्सीडेंट के दौरान मौत, मोटरसाइकिल से अपने भाई के साथ जा रही थी पति के घर
घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों गंभीर घायलों को नजदीकी बढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया जहां इलाज के दौरान निधि दुबे की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल भाई नित्यानंद दुबे का इलाज किया जा रहा है। मृतक निधि दुबे रोजगार सहायक ग्राम चितराँव नीरज द्विवेदी की पत्नी बताया गया है।
Umaria: रोजगार सहायक की पत्नी का एक्सीडेंट के दौरान मौत, मोटरसाइकिल से अपने भाई के साथ जा रही थी पति के घर