Umaria: यहां भालू तो वहां बाघ ने किया इंसानी हमला,वन अमले ने दोनो घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

उमरिया (संवाद)। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में जंगली जानवरों के द्वारा दो व्यक्ति के ऊपर हमला कर घायल कर दिया गया है। पहले घटना जंगली भालू के द्वारा समर कोई नहीं गांव में एक व्यक्ति को घायल कर दिया। वहीं दूसरी घटना धमोखर परिक्षेत्र में गुरुवार की शाम जंगल में मवेशी चरा रहे चरवाहे के ऊपर एक टाइगर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद वन अमले ने घायल चरवाहे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
Contents
Umaria: यहां भालू तो वहां बाघ ने किया इंसानी हमला,वन अमले ने दोनो घायलों को अस्पताल में कराया भर्तीUmaria: यहां भालू तो वहां बाघ ने किया इंसानी हमला,वन अमले ने दोनो घायलों को अस्पताल में कराया भर्तीUmaria: यहां भालू तो वहां बाघ ने किया इंसानी हमला,वन अमले ने दोनो घायलों को अस्पताल में कराया भर्तीUmaria: यहां भालू तो वहां बाघ ने किया इंसानी हमला,वन अमले ने दोनो घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
दरअसल बीती रात बुधवार को मानपुर परिक्षेत्र के समर कोई नहीं गांव के बैगा टोला में जंगली भालू की मूवमेंट देखी गई थी जिसके बाद रात्रि में भालू ने दासु पिता बाबूलाल बैगा के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद वन महकमें के द्वारा घायल को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन हमले में गंभीर रूप से घायल दासु बैगा को सुबह जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती कराया गया है।
वहीं आज गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज के बद्रेहल बीट के पास जंगल के नजदीक मवेशी चरा रहे चरवाहे बहादुर सिंह पिता मदन सिंह मरावी उम्र 65 वर्ष निवासी बदरेहल के ऊपर एक बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया कि चरवाहा अपनी मवेशियों को जंगल के बिल्कुल नजदीक चल रहा था इस दौरान झाड़ियां में छिपे बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया।
बाघ हमले की जानकारी के बाद वन अमला सक्रिय हुआ और गंभीर रूप से घायल चरवाहे को अपनी गाड़ी में रखकर जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बाघ का हमला धमोखर परिक्षेत्र के बद्रेहल बीट के आरएफ क्रमांक 103 के पास की बताई गई है।
Leave a comment