Umaria: बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत से मचा हड़कंप,फिर एक नर बाघ की मौत, सालभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 के करीब

0
411
Bandhavgarh (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही बाघों की मौत से प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें बीते एक साल से टाइगर रिजर्व में करीब 20 बाघो की मौत हो चुकी है। आज बुधवार को भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र कल्लवाह से एक  बाघ की मौत की जानकारी सामने आई है। प्रबंधन के अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Umaria: बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत से मचा हड़कंप,फिर एक नर बाघ की मौत, सालभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 के करीब

दरअसल विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही बाघों की मौत से बांधवगढ़ प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है अभी हाल के कुछ दिनों पहले की बात करें तो सप्ताह में एक या दो बाघों की मौत देखने में सामने आ रही है कारण जो भी हो लेकिन यह टाइगर रिजर्व के लिए चिंताजनक सवाल है। इसके अलावा लगातार बांधवगढ़ प्रबंधन के ऊपर भी सवाल खड़े होते रहे हैं।

Umaria: बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत से मचा हड़कंप,फिर एक नर बाघ की मौत, सालभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 के करीब

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हो रही बाघों की मौत से एक बात तो साफ है कि प्रबंधन बाघों और अन्य वन प्राणियों की सुरक्षा में कोई ना कोई कमी तो जरूर है जिससे बाघों की उसमें मौत हो रही है इसके अलावा बांधवगढ़ के आसपास शिकारी के भी होने की जानकारी मिलते रहती है। वन्यप्राणियों की करंट लगाकर या जहर खुरानी से भी मारे जाने का खतरा बना रहता है। जबकि प्रबंधन इसके लिए कोई ठोस कदम या इसके लिए कोई रणनीति नहीं बना पा रहा है।

Umaria: बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत से मचा हड़कंप,फिर एक नर बाघ की मौत, सालभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 के करीब

बांधवगढ़ के कलवाह परिक्षेत्र के आरएफ़ क्रम 255 में गश्ती दल को मृत अवस्था में मिले 2 वर्षीय नर बाघ की जानकारी ग्रस्त दल के द्वारा बांधवगढ़ प्रबंधन के अधिकारियों को दी गई इसके बाद वन प्राणी चिकित्सकों के द्वारा पीएम आदि की कार्यवाही शुरू की गई है इसके बाद मृत नर बाघ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Umaria: बांधवगढ़ में लगातार बाघों की मौत से मचा हड़कंप,फिर एक नर बाघ की मौत, सालभर में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 के करीब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here