Umaria : पीएचई विभाग के एसडीओ सस्पेंड,कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते कलेक्टर ने लिया एक्शन

0
1548
उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले में कलेक्टर की कार्यवाही से पूरे शासकीय महक में हड़कंप मचा हुआ है जिला मुख्यालय में स्थित लोक स्वास्थ्य यंत्रकीय विभाग के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर वहां की अव्यवस्था और गड़बड़ी देखकर खासा नाराज हुए हैं। उसके बाद उन्होंने कुछ कार्यों की जानकारी ली तब पूरा माजरा उनके सामने आ गया कलेक्टर ने प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के चलते विभाग के इंजीनियर और प्रभारी एसडीओ को सस्पेंड कर दिया है।

Umaria : पीएचई विभाग के एसडीओ सस्पेंड,कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते कलेक्टर ने लिया एक्शन

दरअसल लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग में इंजीनियर और प्रभारी एसडीओ पदस्थापना के बाद से ही पीएचई विभाग सवालों के घेरे में रहा है। लेकिन इसके पहले आज तक किसी ने इस विभाग को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई। लेकिन विभाग के निरीक्षण करने पहुंचे जिले के कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने निरीक्षण के दौरान वहां की अव्यवस्था लापरवाही और गड़बड़ी देखने के बाद खासा नाराज हुए हैं उन्होंने विभाग के प्रमुख को फटकार भी लगाई है।

Umaria : पीएचई विभाग के एसडीओ सस्पेंड,कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते कलेक्टर ने लिया एक्शन

कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यों में गड़बड़ियां भी सामने आई है जिसमें कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने पाया कि विभाग के इंजीनियर और एसडीओ आरके गुप्ता के द्वारा कार्यों के मूल्यांकन रजिस्टर संधारण, कॉन्ट्रैक्ट लेजर, एमबी के संधारण मैं घोर लापरवाही भारत ते हुए गड़बड़ी की गई है। कलेक्टर के द्वारा पहले एसडीओ आरके गुप्ता को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन एसडीओ गुप्ता के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।

Umaria : पीएचई विभाग के एसडीओ सस्पेंड,कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते कलेक्टर ने लिया एक्शन

इसके बाद कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कार्यों में लापरवाही गड़बड़ी और व्यवस्था का दोषी मानते हुए पीएचसी विभाग के इंजीनियर प्रभारी एसडीओ आरके गुप्ता को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम के नियम 1966 के नियम 9 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते सस्पेंड कर दिया है।

Umaria : पीएचई विभाग के एसडीओ सस्पेंड,कार्यों में लापरवाही और गड़बड़ी के चलते कलेक्टर ने लिया एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here