उमरिया (संवाद)। जिले में खनिज विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक खनिज राजस्व की वसूली कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में की गई है। उप संचालक खनिज फरहत जहां ने बताया कि शासन द्वारा जिले के लिए खनिज राजस्व की रायल्टी मद एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण अवसंरचना मद मे कुल 59.53 करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
Umaria: निर्धारित लक्ष्य 59.53 करोड से अधिक की वसूली,शत प्रतिशत वसूली में खनिज विभाग अग्रणी
जिले मे खनिज कोयले एवं अन्य गौण खनिजो की खदानो से प्राप्त राजस्व, विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो मे उपयोगिता गौण खनिज की रायल्टी के साथ-साथ खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की गई कार्यवाही में किए गए अर्थदंड को मिलाकर खनिज राजस्व के निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द 59.58 करोड रूपये का राजस्व वसूल किया गया। इस प्रकार जिले मे खनिज राजस्व के लक्ष्य के शत प्रतिशत से अधिक 100.08 प्रतिशत प्राप्ति की गई है।
Umaria: निर्धारित लक्ष्य 59.53 करोड से अधिक की वसूली,शत प्रतिशत वसूली में खनिज विभाग अग्रणी
जिले मे साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस के जोहिला क्षेत्र, पत्थर, गिटटी, मार्बल की खदानो का राजस्व प्राप्ति मे महत्वपूर्ण योगदान रहा। खनिज विभाग की टीम में सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी एवं प्रभारी खनि निरीक्षक नर्बद सिंह आर्मो द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 मे खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस विभाग का सहयोग समय-समय पर मिला है।
Umaria: निर्धारित लक्ष्य 59.53 करोड से अधिक की वसूली,शत प्रतिशत वसूली में खनिज विभाग अग्रणी
कार्यवाही मे दर्ज किए गए प्रकरण पर कलेक्टर न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड अधिरोपित किए गए। नवीन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी खनिज विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य को पूर्व वित्तीय वर्ष की भांति प्राप्त करने के लिए कटिबध्द है।