उमरिया/नौरोजाबाद (संवाद)। उमरिया जिले के नौरोजाबाद में एक नेता जी की दबंगई इस कदर देखने को मिल रही है कि एसईसीएल की भूमि पर अवैध कब्जा कर बारात घर और स्कूल बना लिया गया है।जबकि एसईसीएल और नगर पंचायत नौरोजाबाद की तरफ से बेदखली के निर्देश दिए जा चुके हैं, परंतु नेताजी के इस अवैध अतिक्रमण को हटाने कोई भी सामने नहीं आ रहा है।
Umaria : एसईसीएल और नगरपंचायत दे चुके है बेदखली के निर्देश,फिर भी नेताजी का संचालित है बारात घर और स्कूल,अब कमिश्नर से हुई शिकायत
इतना ही नही अपनी नेतागिरी का रौब झाड़ने वाले यूनियन लीडर ने सैकड़ो बच्चों के भविष्य को दांव पर लगाने का दुस्साहस कर दिखाया है। रेलवे लाइन के ठीक बगल में स्कूल भवन बनाकर उक्त तथा कथित नेता ने न सिर्फ बच्चों का भविष्य खतरे में डाला है बल्कि रेलवे, एसईसीएल और जिला प्रशासन को भी खुली चुनौती दे डाली है कि यदि किसी में हिम्मत हो तो उसके अतिक्रमण को हटाकर दिखाए।
Umaria : एसईसीएल और नगरपंचायत दे चुके है बेदखली के निर्देश,फिर भी नेताजी का संचालित है बारात घर और स्कूल,अब कमिश्नर से हुई शिकायत
मामला उमरिया जिले के जोहिला कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद नगर का है जहां नियमों को दरकिनार करते हुए तथाकथित नेता ने सिर्फ अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण बस नही किया, बल्कि अब तो स्कूल संचालित कर नौनिहालों के जीवन पर खतरा पैदा करने का दुस्साहस भी कर रहा है जिसकी शिकायत संभाग आयुक्त शहडोल से की गई है। संभाग आयुक्त शहडोल के कार्यालय में उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में एसईसीएल, नजूल और रेलवे की भूमि पर मजदूर यूनियन के तथाकथित नेता अरुण मिश्रा द्वारा बेजा कब्जा कर लोगों विशेष कर नौनिहालों बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने की शिकायत की गई है, साथ ही संभाग आयुक्त से इस मामले में सख्त निर्देश जारी किए जाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे की स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सके।
Umaria : एसईसीएल और नगरपंचायत दे चुके है बेदखली के निर्देश,फिर भी नेताजी का संचालित है बारात घर और स्कूल,अब कमिश्नर से हुई शिकायत
कमिश्नर को सौंपे गए लिखित शिकायत पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उसने रेलवे लाइन के ठीक बगल में किए गए अतिक्रमण के संबंध में एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के महाप्रबंधक, नगर परिषद नौरोजाबाद के सीएमओ व पदाधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिला प्रशासन को भी इस मामले से अवगत कराया गया लेकिन पता नहीं किन दबावों के चलते उक्त अतिक्रमणकर्ता, तथाकथित नेता के विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही की गई और न हीं बेजा कब्जे को हटाने की दिशा में कोई पहल की गई है।परिणामस्वरूप रेलवे की भूमि पर पटरी के किनारे किए गए अतिक्रमण की शिकायत कमिश्नर शहडोल से की गई है।
Umaria : एसईसीएल और नगरपंचायत दे चुके है बेदखली के निर्देश,फिर भी नेताजी का संचालित है बारात घर और स्कूल,अब कमिश्नर से हुई शिकायत
इस मामले पर बड़ा सवाल यह कि रेल पटरी के किनारे छोटीं झुग्गी झोपड़ी तो रेलवे के अधिकारियों को तत्काल नजर आ जाती है। लेकिन जब इतना बड़ा अतिक्रमण पटरी के किनारे पर किया गया है तब रेलवे के अधिकारियों को यह खतरनाक अतिक्रमण क्यों नजर नहीं आ रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि नगर परिषद के ओहदेदारों, एसईसीएल प्रबंधन के लोगों के साथ ही रेलवे के अधिकारियों को भी किसी अनहोनी या बड़ी घटना का इंतजार में है।
Umaria : एसईसीएल और नगरपंचायत दे चुके है बेदखली के निर्देश,फिर भी नेताजी का संचालित है बारात घर और स्कूल,अब कमिश्नर से हुई शिकायत
शिकायतकर्ता राजकुमार बैगा द्वारा कमिश्नर शहडोल से की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नोरोजाबाद एसईसीएल में एक श्रमिक यूनियन का नेता होने का रौब दिखाकर अरुण मिश्रा नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध वसूली के साथ ही एसईसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया गया है। इनके द्वारा एसईसीएल की भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से दुकान और बारात घर बनाकर उसका संचालन किया जा रहा है। जिसके लिए एसईसीएल और नगर परिषद नोरोजाबाद बेदखली की कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा गया। लेकिन नेता के रसूख के चलते आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और अवैध निर्माण जस का तस बना हुआ है।