Umaria: स्वच्छता सर्वेक्षण में नौरोजाबाद नगर परिषद ने मारी बाजी,5 नगरीय निकाय में नाम शामिल,जिले का बढ़ाया मान

0
445
उमरिया (संवाद)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उमरिया जिले की नगर परिषद नौरोजाबाद ने बाजी मारी है, जिसमें प्रदेश के पांच नगरीय निकाय इंदौर, बुधनी, अमरकंटक और महू के साथ रहने में सफलता हासिल की है। जिले के लिए यह एक गौरव का विषय है जब प्रदेश भर में नगर परिषद नौरोजाबाद का स्वच्छता सर्वेक्षण में चुनाव किया गया है। निश्चित रूप से इस उपलब्धि के लिए नगर परिषद नौरोजाबाद के तत्कालीन सीएमओ किशन सिंह ठाकुर,प्रभारी सीएमओ डॉक्टर के के पाण्डेय अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।

Umaria: स्वच्छता सर्वेक्षण में नौरोजाबाद नगर परिषद ने मारी बाजी,5 नगरीय निकाय में नाम शामिल,जिले का बढ़ाया मान

दरअसल जिले की नगर परिषद नौरोजाबाद अक्सर साफ सफाई के मामले में पिछड़ा हुआ था, लेकिन बीते साल 2023 में नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ किशन सिंह ठाकुर के द्वारा स्वच्छता को लेकर बनाई गई बेहतर रणनीति और पॉजिटिव टीम को लेकर एक अभियान चलाया जिसमें उन्हें अब सफलता हासिल हुई है। सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने स्वच्छता को लेकर पहले तो बेहतर संसाधन जुटाए और डोर टू दोर सफाई के लिए एक चार्ट बनाकर उसी आधार पर नगर परिषद के 15 वार्डों में एक अभियान के तौर पर काम किया है।

Umaria: स्वच्छता सर्वेक्षण में नौरोजाबाद नगर परिषद ने मारी बाजी,5 नगरीय निकाय में नाम शामिल,जिले का बढ़ाया मान

इसके अलावा नगर परिषद की अध्यक्ष, पार्षद और सीएमओ के द्वारा लगातार वार्डों में नागरिकों के बीच स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान भी निरंतर चलाया गया। और आज सभी के समन्वय और सहयोग के कारण पूरे प्रदेश में नौरोजाबाद नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल किया जाकर एक नई पहचान प्राप्त हुई है। 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में जहां इंदौर, अमरकंटक, महू और बुधनी जैसे नगरीय निकाय का नाम शामिल है इन्ही के बराबर नौरोजाबाद नगर परिषद का भी नाम शामिल किया गया है।

Umaria: स्वच्छता सर्वेक्षण में नौरोजाबाद नगर परिषद ने मारी बाजी,5 नगरीय निकाय में नाम शामिल,जिले का बढ़ाया मान

प्रदेश के स्वच्छता सर्वेक्षण में पांच नगरीय निकायों में शामिल नगर परिषद नौरोजाबाद का नाम शामिल है, जिसे आगामी 11 जनवरी को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में महामहीम राष्ट्रपति के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का सम्मान प्रशस्ति पत्र के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, प्रभारी सीएमओ डॉक्टर के के पाण्डेय और नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह राष्ट्रपति के हाथों स्वच्छता सर्वेक्षण का पुरस्कार प्राप्त करेंगी।

Umaria: स्वच्छता सर्वेक्षण में नौरोजाबाद नगर परिषद ने मारी बाजी,5 नगरीय निकाय में नाम शामिल,जिले का बढ़ाया मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here