Umaria: सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों को सीईओ ने फटकारा,अपने दायित्वों का निर्वहन नही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी व्दारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला शिक्षा केंन्द्र व्दारा संचालित गतिविधियो की विस्तार से समीक्षा की गई तथा निर्धारित समयावधि में दायित्वोे का निर्वाहन नही करने वाले अधिकारियो को फटकार लगाते हुये कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में फैकेल्टी डाईट सुशील मिश्रा, प्रोग्रामर राम प्रमोद पाण्डेय, एपीसी, शेख गफफार, लक्ष्मी पटेल, गोपाल प्रसाद गोयल, राकेश निगम, जिला सह समन्वयक संतोष कुमार गौतम, निपुण भारत समन्व्यक विवेक कुमार उपस्थित रहें।

Umaria: सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों को सीईओ ने फटकारा,अपने दायित्वों का निर्वहन नही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

बैठक में पाया गया कि एफएलएन की पुस्तकें पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध नही कराई गई है। एपीसी ई एण्ड आर को सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से पत्र भेजने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र  के निर्देश के अनुरूप ही मानिटरिंग की जायें। मानीटरिंगकर्ता व्दारा डाटा एपीसी अकादमी व्दारा मानीटर की जाये। सभी योजनाओ के डाटा भी अवाश्यक रूप से उपलबध कराने के निर्देश दिये गये रिजल्टो के लिये चिन्हित स्कूल तथा छात्रावासो को लक्ष्य बनाया जाये। विशेष परीक्षाओ जेएनव्ही परीक्षा, एनएमएमएस, ओल्पीयार्ड एक्सीलेंस, श्रमोदय आदि की परीक्षा मे छात्रावास मे रहने वाले शत प्रतिशत विद्यार्थियो की सहभागिता सुनिश्चित की जायें।

Umaria: सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों को सीईओ ने फटकारा,अपने दायित्वों का निर्वहन नही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

अनमैपड बच्चो की जानकारी तत्काल दी जाये तथा शाला त्यागी बच्चों की जानकारी बीआरसी से नही प्राप्ति होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। वर्ष 2019-20 में जिले के 5 स्कूलो के आइटीई फीस के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र  को पत्र लिखा जाए। प्रत्येक छात्रावास में क्रय समिति, प्रबंधन समिति कर गठन किया जाये तथा पारदर्शिता हेतु कैश बुक लेजर एवं अन्य पजीयों के संधारण हेतु एपीसी जेंण्डर को निर्देशित किया गया है।

Umaria: सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों को सीईओ ने फटकारा,अपने दायित्वों का निर्वहन नही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

सीएमचओ के सहयोग से छात्रावासो मे स्वास्थ्य  परीक्षण शिविर प्रतिमाह आयोजित किये जाये। प्रत्येक हास्टल मे प्रकाश की पर्याप्त  व्यवस्था् एपीसी जेंण्डर सुनिश्चित करायेगे। एफएलएन मानिटरिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा बीआरसी पाली को नोटिस देने के निर्देश दिये गये। बीएसी के प्रतिनियुक्ति की फाईल स्थापना शाखा से संचालित कराने के निर्देश दिये गये। अंत में सीईओ जिला पंचायत व्दारा संपूर्ण स्टाफ को पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करते हुये आगामी दो महीनो मे बेहतर परिणाम देने के निर्देश भी दिये गये।

Umaria: सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में जिम्मेदारों को सीईओ ने फटकारा,अपने दायित्वों का निर्वहन नही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *