Umaria: रेलवे का शर्मसार कर देने वाला चेहरा आया सामने,रेल ट्रैक पर घंटो पड़ी रही मृत युवती और उसके ऊपर से दौड़ती रही ट्रेन

0
1005
उमरिया (संवाद)। रेल्वे का मानवता को शर्मसार करता चेहरा सामने आया है। जिसमे रेल ट्रैक पर पड़ी एक युवती के शव को कई घंटे तक ट्रेन रौंदती रही लगभग चार घंटे तक नही पहुंचा कोई भी जिम्मेदार न तो मौके पर पहुंचा और न ही युवती के शव को ट्रैक से अलग किया गया।

Umaria: रेलवे का शर्मसार कर देने वाला चेहरा आया सामने,रेल ट्रैक पर घंटो पड़ी रही मृत युवती और उसके ऊपर से दौड़ती रही ट्रेन

उमरिया जिले से गुजरने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है,घटना ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत का है। जिसका मृत शरीर रेल ट्रैक पर पड़ा था लेकिन उसे रेल ट्रैक से हटाने की बजाय रेल्वे उसी ट्रैक पर दनादन ट्रेन दौड़ता रहा और एक एक करके कई ट्रेन शव को रौंदते हुए गुजरती रही।

Umaria: रेलवे का शर्मसार कर देने वाला चेहरा आया सामने,रेल ट्रैक पर घंटो पड़ी रही मृत युवती और उसके ऊपर से दौड़ती रही ट्रेन

हैरानी की बात तो ये की शहर से लगे हुए और रेल्वे स्टेशन से महज चंद कदम दूर की इस घटना को देखने वाले हर उस शख्स ने रेल प्रशासन से शव को रेल ट्रैक से हटाने या उस ट्रैक पर रेल का परिचालन रोकने का निवेदन करता रहा जिसमें जरा भी मानवता थी। लेकिन किसी ने नहीं सुना और पूरे चार घंटे तक रेल ट्रैक पर मानवता शर्मसार होती रही। उसके बाद जाकर कही रेल प्रशासन को शर्म आई और युवती के शव को रेल ट्रैक से हटाकर जांच पड़ताल शुरू की जा सकी।

Umaria: रेलवे का शर्मसार कर देने वाला चेहरा आया सामने,रेल ट्रैक पर घंटो पड़ी रही मृत युवती और उसके ऊपर से दौड़ती रही ट्रेन

पूरा वाक्या बिलासपुर से कटनी रेल खंड के चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन से चंद कदम दूर सुबह तकरीबन 9 बजे के आसपास की है। जहां किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई थी,जिसकी सूचना तत्काल रेल प्रशासन को दी गई लेकिन शव को हटाने की बजाय रेल प्रशासन उसी ट्रैक पर ट्रेन दौड़ातारहा ।

Umaria: रेलवे का शर्मसार कर देने वाला चेहरा आया सामने,रेल ट्रैक पर घंटो पड़ी रही मृत युवती और उसके ऊपर से दौड़ती रही ट्रेन

MP: पूर्व सीएम कमलनाथ के बेहद करीबी रहे कांग्रेस नेता सैयद जफर अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बीजेपी में हुए शामिल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here