Umaria: राम भक्तों की आस्था स्पेशल ट्रेन को भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने दिखाई हरी झंडी,जिले से 700 रामभक्त अयोध्या रवाना

0
519
उमरिया (संवाद)।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उमरिया जिले से आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए  उमरिया जिले से राम भक्तों का जत्था भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में रवाना हुआ lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि उमरिया जिले से लगभग 700 राम भक्तों का दल आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के दर्शन कर भगवान श्री राम लला के भव्य और दिव्य दर्शन करेगा l

Umaria: राम भक्तों की आस्था स्पेशल ट्रेन को भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने दिखाई हरी झंडी,700 रामभक्त अयोध्या रवाना

समस्त श्रद्धालु जनों में गजब की ऊर्जा और उत्साह का वातावरण देखा गया l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने ढोल नगाड़े चंदन वंदन और भाजपा के पटके के साथ सभी श्रद्धालु जनों का स्वागत कियाl इस आस्था स्पेशल ट्रेन के सभी कोचों के कोच प्रभारी भाजपा द्वारा बनाए गए हैं वहीं जिला महामंत्री दीपक छतवानी इस पूरी यात्रा के प्रभारी हैंl

Umaria: राम भक्तों की आस्था स्पेशल ट्रेन को भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने दिखाई हरी झंडी,700 रामभक्त अयोध्या रवाना

सभी यात्री सभी श्रद्धालु यात्रियों को आईआरटीसी द्वारा शानदार भोजन भी रास्ते में कराया जाएगाl समस्त भाजपा संगठन के कार्यकर्ता व जिम्मेदार पदाधिकारी आस्था स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालु जनों को लेकर उमरिया से अयोध्या की ओर रवाना हुए lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे व जिला भाजपा की पूरी टीम ने समस्त यात्रियों को शुभ यात्रा कहते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की l

Umaria: राम भक्तों की आस्था स्पेशल ट्रेन को भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने दिखाई हरी झंडी,700 रामभक्त अयोध्या रवाना

Good News: नौरोजाबाद को मिला उत्कल एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here