Umaria: युवा टीम की अनूठी पहल: नव विवाहित जोड़ों से करा रहे पौधारोपण, दिला रहे पेड़ो के संरक्षण का संकल्प

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। सांसों का बंधन न टूटे, इसलिए जरूरी है कि गठबंधन से पहले हम पधारोपण करें….। इस थींम पर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में युवाओं की युवा टीम ने नव विवाहित जोड़ों से पौधों पर करने का अभियान शुरू किया है। टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों बिरसिंहपुर पाली,नौरोजाबाद, करकेली,उमरिया,चंदिया, मानपुर सहित करीब 50 स्थान पर नव विवाहित जोड़ो से पौधारोपण करा चुके है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि विवाह के दौरान उपस्थित लोग भी पौधारोपण की उपयोगिता को समझ पाते हैं और उनमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है।

Umaria: युवा टीम की अनूठी पहल: नव विवाहित जोड़ों से करा रहे पौधारोपण, दिला रहे पेड़ो के संरक्षण का संकल्प

अभी तक अभियान में जुड़े 100 से भी अधिक युवा जुड़े चुके है। युवा टीम उमरिया से जुड़े दो युवा व युवतियों खुशी सेन व हिमांशु तिवारी  को 6 महीने पहले यह विचार आया कि विभाग के समय लिया गया संकल्प लोग जीवन भर निभाते हैं, इसलिए शादी के मौके पर नव विवाहित जोड़े से पौधारोपण कराया जाए। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और युवा टीम उमरिया से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अभियान से जोड़ा। ग्रुप में अभी 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके हैं इसमें होने वाले अन्य खर्च यह सदस्य खुद ही उठते हैं।

Umaria: युवा टीम की अनूठी पहल: नव विवाहित जोड़ों से करा रहे पौधारोपण, दिला रहे पेड़ो के संरक्षण का संकल्प

टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा युवा टीम उमरिया के द्वारा पिछले वर्ष नव विवाहित जोड़ों से पौधारोपण अभियान आरंभ किया गया था। पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष इस अभियान का परिणाम ज्यादा बेहतर है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े हैं व पर्यावरण संरक्षण की संकल्प भी ले रहे हैं।

Umaria: युवा टीम की अनूठी पहल: नव विवाहित जोड़ों से करा रहे पौधारोपण, दिला रहे पेड़ो के संरक्षण का संकल्प

स्वजन हुए उत्साहित,रोपे पौधे 26 नवम्बर को नौरोजाबाद के गरम पंचायत पटपरा निवासी  नव विवाहित अजय कुमार बर्मन और उनकी पत्नी कविता बर्मन ने पौधारोपण किया तो पूरा परिवार उत्साहित हो गया। उन्होंने संकल्प लिया कि वह इन पौधों को पुत्र की भांति ध्यान रखेंगे और संरक्षण करेंगे। अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि पौधे वृक्ष बनेंगे तो विवाह की हर वर्षगाठ के साक्षी होंगे।

Umaria: युवा टीम की अनूठी पहल: नव विवाहित जोड़ों से करा रहे पौधारोपण, दिला रहे पेड़ो के संरक्षण का संकल्प

आग्रह कुछ धन सृष्टि के लिए खर्च करें अभियान से जुड़े हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,संजना सिंह,शिखा बर्मन, महिमा बर्मन, राधा बर्मन दीपक बर्मन, लष्मी सिंह,ऋषभ त्रिपाठी, अंकिता बर्मन, भूमिका बर्मन, नीरज,आयुष बर्मन,आशीष, व सभी उपस्थित रहे।

Umaria: युवा टीम की अनूठी पहल: नव विवाहित जोड़ों से करा रहे पौधारोपण, दिला रहे पेड़ो के संरक्षण का संकल्प

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *