उमरिया (संवाद)। जिले के मानपुर इलाके के ताला मानपुर रोड कुछ वही तिराहा के पास टर्निंग में फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ का वाहन मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी है जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनो की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची 100 डायल ने दोनों के सबों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर भेजा है वही दुर्घटना करने वाले वाहन को मानपुर थाने में खड़ा कराया गया है।
Umaria: फारेस्ट SDO की गाड़ी में बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दोनों की मौके पर मौत

मिली जानकारी में मुताबिक ग्राम मरदरी से शादी समारोह में शामिल होकर लवकेश सिंह गोंड निवासी बसही थाना ब्योहारी उम्र 40 वर्ष और उसके रिश्तेदार प्रेमबाई सिंह गोड निवासी लखनौटी थाना मानपुर उम्र 35 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से अपने ग्रह ग्राम लौट रहे थे। तभी ताला मानपुर रोड पर कुचवाही तिराहा के पास मोड़ में पहुंचे ही थे की मानपुर तरफ से वन विभाग के एसडीओ बी एस उप्पल अपने थार वाहन से ताला की तरफ जा रहे थे।
Umaria: फारेस्ट SDO की गाड़ी में बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दोनों की मौके पर मौत

इसी दौरान एसडीओ के वहां और मोटरसाइकिल का आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। वही उसमें सवार दोनों की मौके पर मौत हो गई। वही उनके पीछे आ रहे उनके अन्य रिश्तेदारों ने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची मानपुर और तालाब पुलिस ने दोनों के सबों को उठाकर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई वहीं घटना कार्य करने वाला वाहन पुलिस ने मानपुर थाने में खड़ा कराया है।