Umaria: फांसी पर झूले शख्स की जान बचाने वाले ASI को ADG ने किया पुरस्कृत,कहा-ऐसे ही महान बनती है पुलिस

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। बीती रात लगभग 1:15 बजे जिला मुख्यालय के घंघरी नाका के पास राहुल द्विवेदी नामक शख्स के द्वारा फांसी के फंदे में झूलने के एन वक्त पर डायल 100 में तैनात एएसआई विनोद सिंह के पहुंचने और उसे फंदे से निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाने  के कारण आत्महत्या कर रहे शख्स की जान बच सकी है। इस मामले में एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर ने एएसआई विनोद सिंह को पुरस्कृत किया है।

Umaria: फांसी पर झूले शख्स की जान बचाने वाले ASI को ADG ने किया पुरस्कृत,कहा-ऐसे ही महान बनती है पुलिस

घटना के संबंध में बताया गया कि 22 मार्च 2024 की रात करीब 01:15 बजे एक व्‍यक्ति द्वारा डॉयल-100 पर आत्‍महत्‍या करने की सूचना देने पर, ड्यूटी में तैनात स0उ0नि0 विनोद सिंह एवं सहयोगी स्‍टॉफ तत्‍काल घटना स्‍थल पहुंचकर, उस व्‍यक्ति को फांसी के फंदे से निकालकर, जिला अस्‍पताल उमरिया पहुंचाया गया।

Umaria: फांसी पर झूले शख्स की जान बचाने वाले ASI को ADG ने किया पुरस्कृत,कहा-ऐसे ही महान बनती है पुलिस

Umaria: देखिये कैसे फांसी पर झूलते शख्स की डायल 100 ने बचाई जान,मौत से पहले पहुंचा 100 नंबर

इस प्रकार तत्‍परतापूर्वक कार्यवाही कर एक व्‍यक्ति की जान बचाई, यह कार्य कर्तव्‍यनिष्‍ठा एवं बहादुरी का प्रतीक है। जिसके लिए एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर के द्वारा स0उ0नि0 विनोद सिंह, जिला उमरिया को रुपये 1500/- (एक हजार पांच सौ) के नगद ईनाम से पुरस्‍कृत किया गया और पुलिस अधीक्षक उमरिया को उनके कुशल नेतृत्‍व के लिए प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया।

Umaria: फांसी पर झूले शख्स की जान बचाने वाले ASI को ADG ने किया पुरस्कृत,कहा-ऐसे ही महान बनती है पुलिस

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *