Umaria: निलंबित डीपीसी ने शासकीय चेम्बर में जड़ा ताला,शासकीय दस्तावेज-फाइलें चेम्बर के भीतर,डीपीसी के इस हरकत से एक्शन में आये कलेक्टर

0
632
उमरिया (संवाद)। बीते दिनों जिले के बेलसरा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदिवासी बालिका छात्रावास मामले में निलंबित जिला शिक्षा केन्द्र की जिला परियोजना समन्वयक (DPC) सुमिता दत्ता का एक और कारनामा सामने आया है।जिनमे वह निलंबित होने के बाद जिला शिक्षा केंद के कार्यालय के डीपीसी कक्ष में अपना ताला जड़ दिया है और उसके बाद वह गायब हो गई।निलंबित अमिता दत्ता के इस कारनामे से जिले के कलेक्टर खासा नाराज दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने मामले की जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही है।

Umaria: निलंबित डीपीसी ने शासकीय चेम्बर में जड़ा ताला,शासकीय दस्तावेज-फाइलें चेम्बर के भीतर,डीपीसी के इस हरकत से एक्शन में आये कलेक्टर

दरअसल जिले के बेलसरा गांव में स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास में रह रही बालिकाओ की तबियत बिगड़ने और व्यवस्थाओ में लापरवाही बरतने के मामले में छात्रवास की वार्डन को सास्पेंड कर दिया गया था।जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच के दौरान जिला शिक्षा केन्द्र की जिला समन्वयक की भूमिका भी संदेहास्पद और लापरवाही पूर्ण रही है।

Umaria: निलंबित डीपीसी ने शासकीय चेम्बर में जड़ा ताला,शासकीय दस्तावेज-फाइलें चेम्बर के भीतर,डीपीसी के इस हरकत से एक्शन में आये कलेक्टर

जिसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिले के कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैध की अनुशंसा पर कमिश्नर शहडोल के द्वारा डीपीसी अमिता दत्ता को भी निलंबित कर दिया गया था।जबकि जिला सामन्वयक का प्रभार सीईओ जिला पंचायत को दे दिया गया है। जबकि निलंबित डीपीसी चार्ज देने की बजाय कार्यालय के कक्ष में ताला जड़ दिया।

Umaria: निलंबित डीपीसी ने शासकीय चेम्बर में जड़ा ताला,शासकीय दस्तावेज-फाइलें चेम्बर के भीतर,डीपीसी के इस हरकत से एक्शन में आये कलेक्टर

लेकिन निलंबित होने के बाद डीपीसी अमिता दत्ता के द्वारा डीपीसी कार्यालय के अपने कक्ष में उन्होंने अपना ताला जड़कर गायब हो गई। जबकि कक्ष में शासकीय दस्तावेज,फाइलें और तमाम शासकीय दस्तावेज मौजूद है।विभाग और शासकीय गतिविधियों को प्रारंभ रखने में उनकी आवशकता रहती है।ऐसे में निलंबित डीपीसी की इस हरकत से कलेक्टर खासा नाराजगी जाहिर की है।

Umaria: निलंबित डीपीसी ने शासकीय चेम्बर में जड़ा ताला,शासकीय दस्तावेज-फाइलें चेम्बर के भीतर,डीपीसी के इस हरकत से एक्शन में आये कलेक्टर

कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य ने बताया कि पत्र या मोबाइल फोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया जाएगा,जिससे ताला खुल सके और शासकीय कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके।उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी इस हरकत के लिए नियम के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Umaria: निलंबित डीपीसी ने शासकीय चेम्बर में जड़ा ताला,शासकीय दस्तावेज-फाइलें चेम्बर के भीतर,डीपीसी के इस हरकत से एक्शन में आये कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here