उमरिया (संवाद)। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे गॉंव बेल्दी में एक मादा तेंदुआ और उसके 2 शावको की की मौजूदगी से गांव के लोग डरे सहमे हुए है।बेल्दी गांव के एक व्यक्ति के घर के सामने से एक तेंदुए का शावक कुत्ते के पिल्ले को उठाकर पेड़ पर चढ़ गया।हालांकि वन विभाग की टीम तेंदुए पर नजर बनाए हुए है।
तेंदुए के शावक ने कुत्ते के पिल्ले को उठाकर पेड़ पर चढ़ बनाया निवाला,बेल्दी गांव के नजदीक तेंदुए की मौजूदगी से भयभीत ग्रामीण
मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के
पनपथा बफर के पिटौर बीट के पीएफ 623 से सटे ग्राम बड़ी बेल्दी में मादा तेदुआ अपने दो नन्हे शावको के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने देखा है। जिसकी जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई है,जिसके बाद पार्क अमला मौके पर पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि मादा तेंदुआ का एक नन्हा शावक कल रात स्थानीय ग्रामीण सुदामा पटेल के मकान के सामने से पालतू कुत्ते के पिल्ले को लेकर पेड़ पर चढ़ गया था,और पेड़ पर ही उसे अपना निवाला बना लिया था।
तेंदुए के शावक ने कुत्ते के पिल्ले को उठाकर पेड़ पर चढ़ बनाया निवाला,बेल्दी गांव के नजदीक तेंदुए की मौजूदगी से भयभीत ग्रामीण
गांव के नजदीक में तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में खासा दहशत देखी जा रही है। पार्क अमल मादा तेंदुए पर पिछले क़ई घण्टे से निगरानी रख रहे हुए है।पार्क टीम ने शावकों और मादा तेंदुवे को गुरुवार की शाम चिल्हारी से सटे जंगल की ओर जाते देखा है,जिससे अब स्थानीय ग्रामीण चिंतामुक्त हुए है।