Umaria: डीसीए कटनी ने पैराडाइज उमरिया को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर,कल हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला जाएगा मैच

0
520
उमरिया (संवाद)। जिले की सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक एवं खेल को संस्था पैराडाइज क्लब उमरिया के तत्वाधान में खेली जा रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के इस क्वार्टर फाइनल मैच में पैराडाइज क्लब उमरिया और डीसीए कटनी के मध्य मुकाबला खेला गया।

Umaria: डीसीए कटनी ने पैराडाइज उमरिया को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर,कल हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला जाएगा मैच

खिलखिलाती हुई धूप हल्की-हल्की ठंडी हवाओं के बीच शानदार टर्फ विकेट पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उमरिया के कप्तान संदीप सतनामी ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमे निर्धारित 25_25 ओवर के इस मैच में उमरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर्स में 156 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए जिसमें सजन दहिया ने 20 गेंद में 38 रन आयुष तिवारी ने 21 गेंद में 27 रन जब की संदीप सतनामी ने 15 गेंद में 20 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं कटनी के गेंदबाजों में अनुराग पटेल तीन विकेट आदित्य मिश्रा दो विकेट प्रहलाद रावत दो विकेट तथा कमल त्रिपाठी ने एक विकेट प्राप्त किया।

Umaria: डीसीए कटनी ने पैराडाइज उमरिया को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर,कल हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला जाएगा मैच

इस तरीके से कटनी के क्षेत्ररक्षको  ने शानदार प्रदर्शन किया। मध्यांतर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा नगर टी आई राजेश चंद्र मिश्रा आशुतोष अग्रवाल राजेंद्र तिवारी राकेश शर्मा ने बीच मैदान में पहुंच कर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अच्छे खेल की शुभकामनाएं दी।

Umaria: डीसीए कटनी ने पैराडाइज उमरिया को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर,कल हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला जाएगा मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटनी डीसीए टीम के दोनों ही उद्घाटन बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंचने लगे परंतु उमरिया पैराडाइस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 103 रनों पर छह विकेट आउट कर दिए परंतु कटनी केसातवें विकेट की साझेदारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को करीब तक ले गए और 20. 3 ओवर में शानदार छक्का लगाकर कमल त्रिपाठी ने मैच जीता दिया।

Umaria: डीसीए कटनी ने पैराडाइज उमरिया को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर,कल हैदराबाद और ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला जाएगा मैच

कटनी डीसीए की टीम ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया मैच काफी रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा दर्शकों ने खूब आनंद उठाया मैच की मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल जैन जी के द्वारा नगद राशि देकर कटनी के ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी कमल त्रिपाठी को सम्मानित किया। पूरे मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे हैं अंपायर्स की भूमिका पर दीपक सिंह और सिकंदर खान रहे बादल सिंह गैरवार स्कोर सीट पर और कंमेंट्री पर संतोष विश्वकर्मा सुशील मिश्रा श्याम बगड़िया गोपाल तिवारी मौजूद रहे।
आज हैदराबाद एवं ग्रेटर नोएडा के मध्य होगा जंगी मुकाबला
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के सातवें दिन आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एवं ग्रेटर नोएडा के मध्य मैच खेला जाएगा पैराडाइज टूर्नामेंट कमेटी ने जिले के सभी खेल प्रेमी  दर्शकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खेल का आनंद उठाएं और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here