Umaria: एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली,कन्या विवाह योजना के तहत संजना एवं अंजनी का हुआ विवाह,मां ने सरकार का किया धन्यवाद

Editor in cheif
4 Min Read
उमरिया (संवाद)। सिर से पिता का साया उठने के बाद  संजना एवं अंजनी चौधरी दो सगी बहनों का विवाह जनपद पंचायत करकेली के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पूरे रीति रिवाज के संपन्न हुआ। दोनों पुत्री के विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से हो जाने पर उनकी मां ने सरकार को धन्यवाद क्या बात किया है।

Umaria: एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली,कन्या विवाह योजना के तहत संजना एवं अंजनी का हुआ विवाह,मां ने सरकार का किया धन्यवाद

संजना एवं अंजनी चौधरी ने बताया कि उनके पिता रमेश चौधरी का स्वर्गवास हो चुका है, जिसके बाद माता गुडडी बाई मजदूरी करके परिवार का लालन पालन कर रही है। मजदूरी से भी केवल घर ही चल रहा है। माता जी को हम दोनों बहनों की शादी चिन्ता हमेशा सताती रहती थी। मां को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी जनपद पंचायत करकेली से प्राप्त हुई। आवेदन करने के बाद 12 मार्च को संजना चौधरी उम्र 20 साल का विवाह   छोटू चौधरी उम्र 21 साल निवासी सरमनिया मानपुर से हुआ। इसी तरह अंजनी चौधरी उम्र 23 साल का विवाह गुड्डु चौधरी ग्राम सरमनिया से हुआ।

Umaria: एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली,कन्या विवाह योजना के तहत संजना एवं अंजनी का हुआ विवाह,मां ने सरकार का किया धन्यवाद

दोनों बहनों की शादी एक ही मंडप में तथा एक ही दिन में होने पर माता गुड्डी चौधरी की आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दोनों बेटियों का विवाह इतनी धूमधाम से होगा कभी सोचा नही था। हम एवं हमारा पूरा परिवार योजना के लिए  मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सलमा रैदास का रिंकू प्रसाद चौधरी से हुआ विवाह

आर्थिक अभाव के कारण बेटियो का विवाह धूमधाम से नही कर पाने वाले परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हुई है। योजना के तहत बेटियो के विवाह की चिन्ता सरकार ने करते हुए इस योजना का संचालन किया ।

Umaria: एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली,कन्या विवाह योजना के तहत संजना एवं अंजनी का हुआ विवाह,मां ने सरकार का किया धन्यवाद

सलमा रैदास पिता हरि ओम माता मंजू रैदास ने बताया कि पिता जी मजदूरी करते है। माता का स्वर्गवास हो चुका है। माता के  स्वर्ग वास होने के बाद सलमा अपने दादी ललिया बाइ एवं दादा मुन्ना लाल के साथ रह रही है। सलमा घर की बड़ी बेटी है।

Umaria: एक मंडप से उठी दो बहनों की डोली,कन्या विवाह योजना के तहत संजना एवं अंजनी का हुआ विवाह,मां ने सरकार का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सलमा रैदास का विवाह रिंकू प्रसाद चौधरी ग्राम चटहा टोला ग्राम देव गवा जिला डिंडौरी के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। रिंकू मजदूरी का कार्य करते है।उन्होंने योजना के तहत विवाह होने पर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रस्तुतकर्ता- गजेंद्र द्विवेदी पीआरओ उमरिया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *