Umaria: इलाज के नाम पैसे की मांग करने वाली डॉक्टर को शो काज नोटिस जारी,रश्मि धनंजय ने की थी पैसे की मांग

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि धनंजय के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं। इनके द्वारा इलाज के नाम पर मरीजों से पैसे मांगने की शिकायत की गई है। जिसके चलते सिविल सर्जन के द्वारा डॉक्टर रश्मि धनंजय को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Umaria: इलाज के नाम पैसे की मांग करने वाली डॉक्टर को शो काज नोटिस जारी, रश्मि धनंजय ने की थी पैसे की मांग

उमरिया जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रश्मि धनंजय के द्वारा मरीज से इलाज के नाम रिश्वत की मांग करने का सनसनीक्खेज मामला सामने आया है इस मामले में शिकायतकर्ता आयुष पांडे ने बताया कि डॉक्टर रश्मि धनंजय उसकी बहन का कुछ महीनों से नैंसी पांडे का लापरवाही पूर्वक इलाज करते हुए उसे बिना बताए कॉपर टी डाल दी गई थी। जानकारी के बाद नैंसी पांडे कोऑपरेटिव निकलवाने और इलाज कराने पुनः डॉक्टर रश्मि धनंजय के पास पहुंची, तब डॉक्टर रश्मि धनंजय के द्वारा इलाज करने और कॉपर टी निकालने के बदले रिश्वत की मांग की गई।

Umaria: इलाज के नाम पैसे की मांग करने वाली डॉक्टर को शो काज नोटिस जारी, रश्मि धनंजय ने की थी पैसे की मांग

इतना ही नहीं रिश्वत नहीं दिए जाने पर डॉक्टर रश्मि धनंजय के खास वार्ड बॉय के द्वारा दबाव बनाकर पैसे ले लिए गए। इसी पूरे मामले की शिकायत आयुष पांडे ने उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से किया है। कलेक्टर के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी को निर्देशित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर के सी सोनी ने डॉक्टर रश्मि धनंजय को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Umaria: इलाज के नाम पैसे की मांग करने वाली डॉक्टर को शो काज नोटिस जारी, रश्मि धनंजय ने की थी पैसे की मांग

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के द्वारा मामले में कहा गया कि सिविल सर्जन के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है आप सिद्ध होने पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब डॉक्टर रश्मि धनंजय के ऊपर मरीज से इलाज के नाम रिश्वत मांगने के आरोप लगे हो इसके पहले भी ऐसे कई  मामले सामने आ चुके हैं जिसमें डॉक्टर रश्मि धनंजय के द्वारा शासकीय अस्पताल में पदस्थत रहते हुए मरीजो और उनके परिजनों रिश्वत की मांग की जाती रही है।

Umaria: इलाज के नाम पैसे की मांग करने वाली डॉक्टर को शो काज नोटिस जारी, रश्मि धनंजय ने की थी पैसे की मांग

एमपी में तालिबानी सजा,2 ड्राइवरों की डंडे से पिटाई के बाद जूते में रगड़वाई नाक-पड़वाये पैर,वीडियो VIRAL

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *