Umaria:अखड़ार का धर्मकुंभ बना कौमी एकता का मिशाल,फूल बरसा कर मुस्लिम भाइयों ने किया कलश यात्रा का स्वागत

0
780
उमरिया (संवाद)। बीते तीन साल से चंदिया क्षेत्र के ग्राम अखड़ार में आयोजित होने वाला धर्मकुंभ का आयोजन भाईचारा की मिशाल बन गया है यहां हिंदू भाईयो के द्वारा आयोजित महायज्ञ में हर वर्ग के लोगो का सहयोग देखने लायक रहता है। श्री बजरंग धाम सेवा समिति के द्वारा गुरुवार को नौ दिवसीय धर्मकुंभ की कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है की क्षेत्र में इस आयोजन के प्रति अटूट उत्साह रहता है।

Umaria:अखड़ार का धर्मकुंभ बना कौमी एकता का मिशाल,फूल बरसा कर मुस्लिम भाइयों ने किया कलश यात्रा का स्वागत

नर्मदाखंड के महान संत त्यागी जी महराज की अगुवाई में यज्ञाचार्य पंडित ओमप्रकाश जी शास्त्री और कथा वाचक पंडित अभिषेक शास्त्री जी जब रथ पर सवार होकर निकले तो पूरे क्षेत्र का जनमानस सड़क पर निकल आया फिर क्या हिंदू और क्या मुस्लमा,हिंदू भाईयो के घर घर दीप कलश से आरती हो रही थी तो मुस्लिम भाई बहन फूल बरसा कर कलश यात्रा का स्वागत कर कौमी एकता को मजबूत कर रहे है।

Umaria:अखड़ार का धर्मकुंभ बना कौमी एकता का मिशाल,फूल बरसा कर मुस्लिम भाइयों ने किया कलश यात्रा का स्वागत

ग्रामीणों के इस आपसी भाईचारा की मजबूत भावना से संत समाज भी अभिभूत था दिल से दुआए देते कारवां ग्राम के मुख्य देवालयों से होता हुआ हनुमान तालाब पहुंचा जहां श्री राम महायज्ञ और श्री रामकथा की शुरुआत की गई,नौ दिवसीय आयोजन में पंचकुंडीय श्रीराम महायज्ञ,श्रीराम कथा एवम श्रीरामलीला से पूरा क्षेत्र धर्ममय दिखाई दे रहा है ।

Umaria:अखड़ार का धर्मकुंभ बना कौमी एकता का मिशाल,फूल बरसा कर मुस्लिम भाइयों ने किया कलश यात्रा का स्वागत

Wildlife News: आदमखोर मादा हाथी का किया गया रेस्क्यू,बेहोशी की हालत में पकड़कर भेजा गया कान्हा नेशनल पार्क

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here