Ujjain: बेटे की हत्या कर पिता चोरी छुपे कर रहा था अंतिम संस्कार, चिता से उठाकर लाश ले गई पुलिस

0
849
उज्जैन (संवाद)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक पिता के द्वारा अपने बेटे की चाकू से गोद कर हत्या कर देने और इसके बाद चोरी छुपे उसका अंतिम संस्कार कर देने की फिराक में रहा है। लेकिन जैसे ही शमशान में लाश को चिता पर रखी गई, तभी वहां पुलिस पहुंचकर लाश को अपने साथ ले जाकर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया है। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Ujjain: बेटे की हत्या कर पिता चोरी छुपे कर रहा था अंतिम संस्कार, चिता से उठाकर लाश ले गई पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के बंसीवाडा में रहने वाले 25 वर्षीय संजू सोलंकी रात में करीब 12:00 बजे शराब पीकर घर पहुंचा था, जहां घर में मौजूद उसके पिता कैलाश सोलंकी के साथ उसका विवाद हो गया। लेकिन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पिता कैलाश सोलंकी ने अपने बेटे संजू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। संजू के शरीर में कई जगहों काकु के घाव के निशान बन गए इस दौरान आसपास के लोगों ने दौड़कर संजू को बचाया और उसे अस्पताल लेकर गए।

Ujjain: बेटे की हत्या कर पिता चोरी छुपे कर रहा था अंतिम संस्कार, चिता से उठाकर लाश ले गई पुलिस

लेकिन रात में अस्पताल बंद होने के कारण उसे वापस घर लाकर घर में ही प्राथमिक उपचार कर उसे सुला दिया गया जब सुबह हुई तब संजू के शरीर में कोई हरकत नहीं थी परिजनों ने जाकर देखा तब पता चला कि संजू की मौत हो गई है। इसके बाद पिता और परिजनों ने संजू का अंतिम संस्कार करने चुपचाप तरीके से उसे शमशान ले गए, जहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी थी और लाश को चिता पर रखी जा चुकी थी।

Ujjain: बेटे की हत्या कर पिता चोरी छुपे कर रहा था अंतिम संस्कार, चिता से उठाकर लाश ले गई पुलिस

इस दौरान घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी इसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और चिता पर रखे संजू के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया है जहां उसका पीएम सहित अन्य कार्यवाही की गई। पुलिस जांच में पूरा मामला साफ हो गया इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Ujjain: बेटे की हत्या कर पिता चोरी छुपे कर रहा था अंतिम संस्कार, चिता से उठाकर लाश ले गई पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here