उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सोहारिया सीमालाईन रोहनिया बीट, कक्ष क्रमांक 218, मगधी रेंज में कुत्तो की सहायता से चीतल के शिकार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी में बाबूलाल बैगा पुत्र पद्दू बैगा , रोहित बैगा पुत्र छोटेलाल बैगा दोनों रोहनिया गांव के निवासी हैं। मामले की जांच जारी है ।
आरोपियों के खिलाफ पीओआर 1694/04 क़ायम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रशासन ने वन्यजीवों के शिकार और अवैध व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है ।