Pulsar को उसकी औकात दिखा देंगी TVS की कंटाप बाइक, जाने कीमत और फीचर्स. नमस्कार दोस्तों आपको बता दे की भारतीय मार्केट के दो पहिया वाहन सेगमेंट में टीवीएस कंपनी ने अपना हुकुम का इक्का उतार दिया है। जिसका नाम Apache RTR 160 4v बाइक है। अगर आप भी अपने लिए इन दोनों एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है।
इंडियन मार्केट में लांच हुआ Vivo X Fold 3 Pro का स्मार्टफोन दनदनाते फीचर्स धाकड़ बैटरी
Apache RTR 160 4v फिचर्स
अगर बात करें इसके फीचर से की तो टीवीएस कंपनी ने अपने यूजर्स को अपनी नई बाइक Apache RTR 160 4v एक से बढ़कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए हैं, जिसमें आपको मोनोशॉक सस्पेंशन, हैंडलिंग, डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे कई तरह के स्मार्ट फीचर्स शामिल किये गए है.
Pulsar को उसकी औकात दिखा देंगी TVS की कंटाप बाइक, जाने कीमत और फीचर्स
Apache RTR 160 4v पावरफुल इंजन
यदि इसके इंजन के मामले में बात करें तो Apache RTR 160 4v में आपको 160cc का रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्टेड (RT-FI) इंजन दिया है, जो की यह इंजन 8000 rpm पर 17.3 bhp की पावर और 6500 rpm पर 14.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 47.61 kmpl तक तगड़ा माइलेज देने सक्षम है.
36% डिस्काउंट के साथ हुआ लांच Samsung galaxy का 5G स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स के साथ जाने कीमत
Apache RTR 160 4v कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस कंपनी ने अपने नई बाइक Apache RTR 160 4v कि भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1,25,459 रपये के आस पास रखी गई है. अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी स्पोर्टी लुक वाली बाइक की तलाश में है तो Apache RTR 160 4v बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित होने वाली है.